मंडी: आंगनबाड़ी वर्कज एवं हेल्पर्ज यूनियन ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वार्षिक बजट 2021-22 में आईसीडीएस के लिए पर्याप्त आवंटन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सुरक्षा, न्यूनतम वेतन व पेंशन प्रदान करने बारे एडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा.
इस दौरान आंगनबाड़ी हेल्पर यूनियन की जिला महासचिव सुमित्रा देवी ने कहा कि आंगनवाड़ी हेल्पर यूनियन केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सभी मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण केंद्रों में बदला जाए और स्कूलों में प्री स्कूलों को ना जोड़ा जाए.
'पर्याप्त वित्तीय आवंटन किया जाए'
वहीं, साथ ही सुमित्रा देवी ने कहा कि वर्तमान कुपोषण संकट को दूर करने के लिए पोषाहार को अच्छी गुणवत्ता व अधिक मात्रा में उपलब्ध करवाने और उचित ढांचे के साथ आईसीडीएस को स्थाई बनाने के लिए पर्याप्त वित्तीय आवंटन किया जाए.
उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों और कृषि कानूनों को वापस लिया जाए साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन तीस हजार और सहायिकाओं को इक्कीस हजार रुपए वेतन दिया जाए और उन्हें पेंशन, ईएसआई पीएफ प्रदान किया जाए.
ये भी पढे़ं- विधायक प्राथमिकता बैठक में बदलाव, यहां जानिए अगला शेडयूल