मंडी: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू से जुड़े समोसा विवाद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी शुरू हो गई है. यह तंज पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कांग्रेस पर कसा.
सरकार के नेतृत्व में नहीं है गंभीरता
नेता प्रतिपक्ष ने कहा "सीआईडी खुद से जांच नहीं करती. सीआईडी गृह विभाग के अंदर आती है. ऐसे में स्वाभाविक है डायरेक्शन गई होगी जिसके बाद जांच हुई और रिपोर्ट आई. हम उसी रिपोर्ट का जिक्र कर रहे हैं. सरकार फिजूल की बातों में उलझी हुई है. जो काम करने के हैं वह प्राथमिकता पर नहीं हैं. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की. ऐसे में पता चलता है कि सरकार के नेतृत्व में गंभीरता नहीं है और जब नेतृत्व में गंभीरता नहीं होती तो इसी तरह की जग हंसाई होती है."
नेता प्रतिपक्ष ने कहा समोसा विवाद के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार खुद दोषी है. इसमें किसी अन्य को दोष नहीं दिया जा सकता. सरकार को ऐसी बातों से बचना चाहिए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 'समोसे पर सियासत' चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल सीआईडी के एक सम्मेलन में जो समोसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए थे, उन्हें गलती से सुरक्षाकर्मियों में बांट दिया गया जिसके बाद सीआईडी ने इसकी जांच करवाई और रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट में इस सारी घटना को 'सरकार विरोधी' बताया गया है. CID की जांच रिपोर्ट वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा जिसे बीजेपी ने जमकर भुनाया. वहीं, CID के डीजी एसआर ओझा ने भी बयान दिया कि यह मामला विभाग का आंतरिक मामला है और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी
ये भी पढ़ें: समोसे पर सियासत! भाजपा का तंज- "जनता से ज्यादा सुक्खू सरकार को सीएम के समोसों की चिंता"