ETV Bharat / state

मंडी की चौहारघाटी में 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार, चालक की मौत - चौहारघाटी में खाई में गिरी कार

द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी के टिक्कर में एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक कार खाई में गिर गई. हादसे में गभीर जख्मी युवक मोहन सिंह की मौत हो गई है. मोहन सिंह जल शक्ति विभाग में रेगुलर बेलदार के रूप में कार्यरत था. (Accident In Mandi) ( Fell Into Ditch in Tikkar)

Car Fell Into Ditch in padhar
Car Fell Into Ditch in padhar
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:35 PM IST

मंडी: जिला के द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब 6:45 पर व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर टिक्कर-सरणी मार्ग से अपने घर जा रहा था. लेकिन जैसे ही कार टिक्कर से करीब 800 मीटर आगे घयाणनाला के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए. (Accident In Mandi) ( Fell Into Ditch in Tikkar)

जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पधर से 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुला घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 46 वर्षीय मोहन सिंह, गांव चनालड़, डाकघर बल्ह के रूप में हुई है. मोहन सिंह जल शक्ति विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत था.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में ले लिया है जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भरमौर में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मंडी: जिला के द्रंग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब 6:45 पर व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर टिक्कर-सरणी मार्ग से अपने घर जा रहा था. लेकिन जैसे ही कार टिक्कर से करीब 800 मीटर आगे घयाणनाला के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए. (Accident In Mandi) ( Fell Into Ditch in Tikkar)

जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने पधर से 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुला घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 46 वर्षीय मोहन सिंह, गांव चनालड़, डाकघर बल्ह के रूप में हुई है. मोहन सिंह जल शक्ति विभाग में बेलदार के रूप में कार्यरत था.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में ले लिया है जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भरमौर में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, लाखों की संपत्ति जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.