धर्मपुर/मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर से मिला और कलस्टर विश्वविद्यालय को प्रदेश विश्वविद्यालय बनने की मांग उठाई.
देवेद्र वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से इस मांग को सरकार के समक्ष उठा रही है, लेकिन अभी तक सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी केवल कुलपति अपने कमरों को ही सेट कर पाए हैं. ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती हो पा रही है और न ही कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो पा रही हैं.
देवेद्र वर्मा ने कहा कि कक्षाएं शुरू न होने के कारण हजारों छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने इसी सत्र से यहां कक्षाएं शुरू करने की मांग उठाई है, ताकि मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पिति, बिलासपुर, कांगड़ा के हजारों छात्र छात्राओं को इस विश्वविद्यालय का लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस ओर कोई कदम नहीं उठाती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके खिलाफ सड़कों के खिलाफ उतरने से भी परहेज नहीं करेगी और इस आंदोलन को और तेज कर किया जाएगा.
तहसील संयोजक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि वह इस बारे में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर से मिले और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही इस मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाएगें और विद्यार्थी परिषद की मांग को गंभीरता से रखेगें जाएगा.
ये भी पढ़ें- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति का बड़ा बयान, लीची से नहीं होता चमकी बुखार