मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने गुरुवार को वल्लभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का घेराव किया. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने ब्वायज हॉस्टल के 4 कमरों को सिक्योरिटी गार्ड को रहने के लिए दिए हैं.
वहीं, छात्रों को बाजार में महंगी दरों पर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रधानाचार्य और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. एबीवीपी इकाई अध्यक्ष मंडी विशाल ठाकुर का कहना है कि हॉस्टल के कमरों को खाली करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन को पहले भी अवगत करवाया गया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद अभी तक हॉस्टल के कमरे खाली नहीं हुए हैं.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि हॉस्टल के लिए फंड छात्रों से इकट्ठा किया जा रहा है. हॉस्टल के कमरे चौकीदार को दिए जा रहे हैं. चौकीदार अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर रह रहे हैं. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी यदि हॉस्टल के कमरे खाली नहीं हुए हैं, जिसे छात्र अब बर्दाश्त नहीं करेगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष मंडी विशाल ठाकुर का कहना है कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा हॉस्टल के कमरों को एक दिन के अंदर खाली नहीं करवाया जाता है तो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.