ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना का 'विस्फोट', एक साथ 32 नए मामले आए सामने

मंडी में कोरोना के 32 मामलों सामने आए हैं. संक्रमितों के सेंपल 6 अक्टूबर को लिए गए थे और 7 अक्टूबर को उनकी जांच लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में मौजूद कोविड सेंपल लैब में जांचे गए थे

corona
corona
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:12 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा कोविड-19 रिपोर्ट में मंडी जिला में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे जिला में हड़कंप मच गया है, जिसमें 12 महिलाओं के साथ 21 पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं.

32 मामलों में अकेले 17 मामले उपमंडल सुंदरनगर पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंडी में दोपहर तक कोरोना संक्रमण के कुल 33 मामले आए हैं. इनमें से तीन कोरोना संक्रमित सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के गांव सकराह में पहले से कोरोना संक्रमित थे और उनकी रिपोर्ट फिर कोविड-19 पाजिटिव आई है.

सीएमओ ने कहा कि सुंदरनगर के पुंघडू से 3, पट्टा अप्पर बैहली से 2, बीबीएमबी कालोनी से 2, अंबेडकर नगर से एक, डिनक से 2, ग्राम पंचायत चांबी के सकराह से 3, मंगलाह से एक, रक्कड़ कनैड से एक, महादेव से एक और नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 से एक मामले सहित कुल 17 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अन्य मामले मंडी जिला के औट से 5, आईआईटी कंमाद से 6, कटिंडी के रुंझ से एक और शहर के भगवान मोहल्ले से 3 मामले कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

संक्रमितों के सेंपल 6 अक्टूबर को लिए गए थे और 7 अक्टूबर को उनकी जांच लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में मौजूद कोविड सेंपल लैब में जांचे गए थे. इनमें से सुंदरनगर के अंबेडकर नगर से कोरोना संक्रमित निकले व्यक्ति का रेपिड एंटिजन टेस्ट लिया गया था.

ये भी पढ़ें- लोगों के मन से निकला कोरोना का डर, गले में टंग रहे मास्क

मंडी: प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा कोविड-19 रिपोर्ट में मंडी जिला में एक साथ 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे जिला में हड़कंप मच गया है, जिसमें 12 महिलाओं के साथ 21 पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं.

32 मामलों में अकेले 17 मामले उपमंडल सुंदरनगर पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंडी में दोपहर तक कोरोना संक्रमण के कुल 33 मामले आए हैं. इनमें से तीन कोरोना संक्रमित सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के गांव सकराह में पहले से कोरोना संक्रमित थे और उनकी रिपोर्ट फिर कोविड-19 पाजिटिव आई है.

सीएमओ ने कहा कि सुंदरनगर के पुंघडू से 3, पट्टा अप्पर बैहली से 2, बीबीएमबी कालोनी से 2, अंबेडकर नगर से एक, डिनक से 2, ग्राम पंचायत चांबी के सकराह से 3, मंगलाह से एक, रक्कड़ कनैड से एक, महादेव से एक और नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर-3 से एक मामले सहित कुल 17 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अन्य मामले मंडी जिला के औट से 5, आईआईटी कंमाद से 6, कटिंडी के रुंझ से एक और शहर के भगवान मोहल्ले से 3 मामले कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

संक्रमितों के सेंपल 6 अक्टूबर को लिए गए थे और 7 अक्टूबर को उनकी जांच लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में मौजूद कोविड सेंपल लैब में जांचे गए थे. इनमें से सुंदरनगर के अंबेडकर नगर से कोरोना संक्रमित निकले व्यक्ति का रेपिड एंटिजन टेस्ट लिया गया था.

ये भी पढ़ें- लोगों के मन से निकला कोरोना का डर, गले में टंग रहे मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.