ETV Bharat / state

ऊना में पाए गए 3 नए कोरोना के मरीज मंडी के रहने वाले, तीनों के परिवार होम क्वारंटाइन

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:47 PM IST

डीसी मंडी ने बताया कि तीनों के परिवारों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस संदर्भ में ऊना जिला प्रशासन से जानकारियां मांगी गई हैं.

Mandi
मंडी

मंडी : ऊना जिला में कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंडी जिला में हडकंप मच गया है. यह तीनों पॉजिटिव लोग मंडी जिला के रहने वाले हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि कर दी है.

डीसी मंडी ने बताया कि तीनों के परिवारों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस संदर्भ में ऊना जिला प्रशासन से जानकारियां मांगी गई हैं.

बता दें कि यह तीनों तबलीगी जमात में शामिल होने दिल्ली के निजामुद्दीन गए हुए थे. बताया जा रहा है कि बीती 21 या 22 मार्च को इन्होंने ऊना जिला में प्रवेश किया और वहां पर इन्हें रोक दिया गया. रोकने के साथ ही इन्हें वहां पर क्वारंटाइन कर दिया गया. पिछले कल जब इनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए थे और आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके बाद ऊना जिला के साथ-साथ मंडी जिला में भी हडकंप मच गया है. अभी तक प्रारंभिक जानकारी जो मिल रही है उसके अनुसार यह तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापिस अपने घर नहीं आए हैं. यही थोड़ी सी राहत की बात है, लेकिन जब तक इनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चलेगा तब तक इस संदर्भ में अधिक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

मंडी : ऊना जिला में कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंडी जिला में हडकंप मच गया है. यह तीनों पॉजिटिव लोग मंडी जिला के रहने वाले हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि कर दी है.

डीसी मंडी ने बताया कि तीनों के परिवारों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस संदर्भ में ऊना जिला प्रशासन से जानकारियां मांगी गई हैं.

बता दें कि यह तीनों तबलीगी जमात में शामिल होने दिल्ली के निजामुद्दीन गए हुए थे. बताया जा रहा है कि बीती 21 या 22 मार्च को इन्होंने ऊना जिला में प्रवेश किया और वहां पर इन्हें रोक दिया गया. रोकने के साथ ही इन्हें वहां पर क्वारंटाइन कर दिया गया. पिछले कल जब इनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए थे और आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके बाद ऊना जिला के साथ-साथ मंडी जिला में भी हडकंप मच गया है. अभी तक प्रारंभिक जानकारी जो मिल रही है उसके अनुसार यह तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापिस अपने घर नहीं आए हैं. यही थोड़ी सी राहत की बात है, लेकिन जब तक इनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता नहीं चलेगा तब तक इस संदर्भ में अधिक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.