ETV Bharat / state

लाहौल में टैक्सी चालकों को बांटा सेनिटाइजर, टैक्सियों में बैठने से पहले सवारियों को किया जाएगा सेनिटाइज - लाहौल स्पीति

लाहौल में कोरोना वायरस की लड़ाई में यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) गरशा के सदस्यों ने टैक्सी चालकों को सेनिटाइजर बांटे ताकि घाटी को कोरोना वायरस से मुक्त रखा जा सके.

Taxi drivers distributed sanitizers in Lahaul
लाहौल में टैक्सी चालकों को बांट सेनेटाइजर
author img

By

Published : May 1, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 1, 2020, 12:17 PM IST

लाहौल स्पीति/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल में कोरोना वायरस की लड़ाई में यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) गरशा के सदस्यों ने टैक्सी चालकों को सेनिटाइजर बांटे ताकि घाटी को कोरोना वायरस से मुक्त रखा जा सके.

इस संबंध में जानकारी देते हुए यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) के अध्यक्ष सोनम जांगपो ने बताया कि संस्था द्वारा लाहुल में 31 टैक्सी चालकों को 500 हैंड सेनिटाइजर की बोतलें बांटी गई. जिससे बाहर से आ रही हर सवारियों को भी सेनिटाइज करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जब तांदी जीरो प्वांइट से सभी टैक्सी चालक कुल्लू से आने वाले लोगो को लेने कोकसर के लिए रवाना हुए, तो यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) के सदस्यों ने इनको सेनिटाइजर बांटे.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही सभी को कहा कि जो भी लोग टैक्सियों में बैठेंगे, उन्हें सेनिटाइजर दिया जाए. सोनम जांगपो ने बताया कि इसके साथ ही सदस्य एचआरटीसी बस और सभी टैक्सियों को सेनिटाइज भी करते हैं ताकि किसी तरह का कोरोना वायरस संक्रमण लाहुल पहुंच न सके. उन्होंने कहा कि संस्था के साथ ही यहां रह रहे लोग, बाहर से पहुंचने वाले लोग और प्रशासन को मिलकर अपना अपना सहयोग करना होगा ताकि लाहौल स्पीति में कोरोना संक्रमण न आ सके.

लाहौल स्पीति/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल में कोरोना वायरस की लड़ाई में यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) गरशा के सदस्यों ने टैक्सी चालकों को सेनिटाइजर बांटे ताकि घाटी को कोरोना वायरस से मुक्त रखा जा सके.

इस संबंध में जानकारी देते हुए यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) के अध्यक्ष सोनम जांगपो ने बताया कि संस्था द्वारा लाहुल में 31 टैक्सी चालकों को 500 हैंड सेनिटाइजर की बोतलें बांटी गई. जिससे बाहर से आ रही हर सवारियों को भी सेनिटाइज करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जब तांदी जीरो प्वांइट से सभी टैक्सी चालक कुल्लू से आने वाले लोगो को लेने कोकसर के लिए रवाना हुए, तो यंग ड्रुकपा एसोसिएशन (वाईडीए) के सदस्यों ने इनको सेनिटाइजर बांटे.

वीडियो रिपोर्ट

साथ ही सभी को कहा कि जो भी लोग टैक्सियों में बैठेंगे, उन्हें सेनिटाइजर दिया जाए. सोनम जांगपो ने बताया कि इसके साथ ही सदस्य एचआरटीसी बस और सभी टैक्सियों को सेनिटाइज भी करते हैं ताकि किसी तरह का कोरोना वायरस संक्रमण लाहुल पहुंच न सके. उन्होंने कहा कि संस्था के साथ ही यहां रह रहे लोग, बाहर से पहुंचने वाले लोग और प्रशासन को मिलकर अपना अपना सहयोग करना होगा ताकि लाहौल स्पीति में कोरोना संक्रमण न आ सके.

Last Updated : May 1, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.