ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए लाहौल स्पीति में तैयारियां शुरू, होम-स्टे योजना से घाटी में दूर होगी होटल की कमी - atal tunnel rohtang

अटल टनल बनने के बाद से लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है, अटल-टनल के साथ लगते पर्यटन स्थल सिस्सु में प्रशासन ने मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से वहां कचरे आदि के निपटारा के लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली है.

ATAL TUNNEL
फोटो
author img

By

Published : May 3, 2021, 3:22 PM IST

लाहौल स्पीति: अटल टनल रोहतांग बनने के बाद शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति सैलानियों की पहली पसंद बन गया है. अटल टनल बनने के बाद कोरोना संकट के बीच दिसंबर और जनवरी महीने में घाटी में पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ ही रही थी कि एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने पर्यटन पर करीब-करीब ब्रेक लगा दिया. प्रशासन को उम्मीद है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही एक बार फिर से लाहौल घाटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा. ऐसे में प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं ताकि पर्यटन शुरू होने पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

अटल टनल से पर्यटकों की आवाजाही

अटल टनल बनने पर्यटकों की आवाजाही लाहौल स्पीति में बढ़ गई है. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है, अटल-टनल के साथ लगते पर्यटन स्थल सिस्सु में प्रशासन ने मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, पर्यटकों के आमद से बढ़ने से उत्पन्न होने वाले कूड़े-कचरे को लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली है. साथ ही होटलों की कमी को पूरा करने के लिए लाहौल घाटी में घरों को प्रदेश सरकार की होम-स्टे योजना के तहत पंजीकृत किया गया है. जिसके तहत स्थानीय लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी और व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.

कारोबारियों को सैलानियों के आने की उम्मीद

पर्यटन कारोबारी रमेश, रिगजिन, सोनम और जगदीश ने बताया कि जनवरी-फरवरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ को देखकर लग रहा था कि इस बार गर्मियों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक लाहौल का रुख करेंगे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होते ही घाटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. सिस्सु की पंचायत प्रधान सुमन ने बताया कि पंचायत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेगी. गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों और पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी जाएगी.

प्रशासन की व्यवस्थाएं

डीसी लाहौल पंकज राय ने कहा कि सिस्सु पर्यटन स्थल में मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, जबकि अन्य पर्यटन स्थलों में भी मोबाइल टॉयलट स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति के सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने की तैयारी चल रही है.

ये भी देखें- देखें वीडियो: मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

लाहौल स्पीति: अटल टनल रोहतांग बनने के बाद शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति सैलानियों की पहली पसंद बन गया है. अटल टनल बनने के बाद कोरोना संकट के बीच दिसंबर और जनवरी महीने में घाटी में पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ ही रही थी कि एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने पर्यटन पर करीब-करीब ब्रेक लगा दिया. प्रशासन को उम्मीद है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही एक बार फिर से लाहौल घाटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा. ऐसे में प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं ताकि पर्यटन शुरू होने पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

अटल टनल से पर्यटकों की आवाजाही

अटल टनल बनने पर्यटकों की आवाजाही लाहौल स्पीति में बढ़ गई है. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है, अटल-टनल के साथ लगते पर्यटन स्थल सिस्सु में प्रशासन ने मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, पर्यटकों के आमद से बढ़ने से उत्पन्न होने वाले कूड़े-कचरे को लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारी कर ली है. साथ ही होटलों की कमी को पूरा करने के लिए लाहौल घाटी में घरों को प्रदेश सरकार की होम-स्टे योजना के तहत पंजीकृत किया गया है. जिसके तहत स्थानीय लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी और व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.

कारोबारियों को सैलानियों के आने की उम्मीद

पर्यटन कारोबारी रमेश, रिगजिन, सोनम और जगदीश ने बताया कि जनवरी-फरवरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ को देखकर लग रहा था कि इस बार गर्मियों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक लाहौल का रुख करेंगे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर से पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होते ही घाटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. सिस्सु की पंचायत प्रधान सुमन ने बताया कि पंचायत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेगी. गंदगी फैलाने वाले कारोबारियों और पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी जाएगी.

प्रशासन की व्यवस्थाएं

डीसी लाहौल पंकज राय ने कहा कि सिस्सु पर्यटन स्थल में मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, जबकि अन्य पर्यटन स्थलों में भी मोबाइल टॉयलट स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति के सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने की तैयारी चल रही है.

ये भी देखें- देखें वीडियो: मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.