कुल्लू: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुल्लू में भी शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. लंबे समय के बाद हो रही बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. बारिश की बूंदे बरसने से किसानों की फसलों को भी संजीवनी मिली है.
वहीं, कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की हिमपात दर्ज की गई है. बारिश के कारण किसानों के खेतों में गेहूं, लहसुन सहित अन्य फसलों को भी संजीवनी मिली है.
गौर रहे कि बारिश ना होने के कारण घाटी में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी, जिस कारण गेहूं की फसल में पीला रतुआ का प्रकोप देखने को मिल रहा था, ऐसे में किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हो गए थे, लेकिन अब बारिश की बूंदे बरसने से तापमान में कमी आई है.
वहीं, किसानों का कहना है कि बारिश से किसानों को राहत मिली है और अब फसल के बेहतर होने की संभावना भी बढ़ गई है. वहीं पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगती चंद्रखनि, रोहतांग दर्रा सहित सभी पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: नड्डा के घर पर बेटे की शादी का रिसेप्शन, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे CM और राज्यपाल