ETV Bharat / state

लाहौल में मतदान की तैयारियां पूर्ण, वायु सेना के हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंचाई EVM

लाहौल-स्पीति में लोकसभा चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को काजा के लिए भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों से ईवीएम मशीनें और चुनाव सामग्री रवाना की गई है.

हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंची ईवीएम मशीनें
author img

By

Published : May 15, 2019, 4:59 PM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति में लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र सम्पन्न करवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अश्वनी चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि कुंजुम दर्रे के अवरुद्ध होने के कारण काजा के लिए भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों से ईवीएम मशीनें और चुनाव सामग्री रवाना की गई है.

voting preparations completed in lahaul spiti
हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंची ईवीएम मशीनें

उपायुक्त अश्वनी चौधरी ने बताया कि बुधवार को स्पीति घाटी के सभी 30 मतदान केंद्रों, जिसमें वृद्धाश्रम भवन कीह का सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है के लिए ईवीएम मशीनें तैयार कर भेज दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिप्रिय मतदान सम्पन्न करवाने के लिए प्रदेश पुलिस व गृह रक्षकों के अलावा अर्ध सैनिक बलों की 6 सेक्शन स्ट्रॉन्ग रूम इत्यादि का सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति से लगी जम्मू-कश्मीर की सीमा हुई सील, भारी पुलिस बल तैनात

चरणबद्ध तरीके में रोहतांग टनल से घाटी आ रहे लोग
अश्वनी चौधरी ने बताया कि ज्यादा बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में बंद हुए सभी सड़क मार्गों को खोल दिया गया है ताकि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि रोहतांग मार्ग से भी बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ताकि रोहतांग दर्रें को भी लोगों की आवाजाही के लिए खोला जा सके. उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे के अवरूद्ध होने के कारण लोगों और मतदाताओं को घाटी में रोहतांग टनल के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से यहां लाया जा रहा है.

voting preparations completed in lahaul spiti
हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंची ईवीएम मशीनें

दुनिया में सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्पीति का ताशीगंग
जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी चौधरी ने बताया कि दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्पीति घाटी का ताशीगंग है. इसकी ऊंचाई 15256 फीट है. इस मतदान केंद्र में 49 मतदाता हैं और इसे मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें सभी मतदान अधिकारी स्पीति के पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगे.

लाहौल का लिंगर प्रदेश का सबसे कम मतदाताओं वाला केंद्र
अश्वनी चौधरी ने बताया कि जिले में कीह में सहायक मतदान केंद्र के अतिरिक्त 93 मतदान केंद्र हैं. जिले में कुल 23641 मतदाता हैं, जिसमें 11876 महिला और 11765 पुरूष मतदाता शामिल हैं. इनमें पांच शतायु और 269 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल के सबसे कम मतदाताओं वाला मतदान केंद्र लाहौल घाटी का लिंगर है, इसमें कुल 37 मतदाता हैं.

कुल्लू: लाहौल-स्पीति में लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र सम्पन्न करवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अश्वनी चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि कुंजुम दर्रे के अवरुद्ध होने के कारण काजा के लिए भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों से ईवीएम मशीनें और चुनाव सामग्री रवाना की गई है.

voting preparations completed in lahaul spiti
हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंची ईवीएम मशीनें

उपायुक्त अश्वनी चौधरी ने बताया कि बुधवार को स्पीति घाटी के सभी 30 मतदान केंद्रों, जिसमें वृद्धाश्रम भवन कीह का सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है के लिए ईवीएम मशीनें तैयार कर भेज दी गई हैं. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिप्रिय मतदान सम्पन्न करवाने के लिए प्रदेश पुलिस व गृह रक्षकों के अलावा अर्ध सैनिक बलों की 6 सेक्शन स्ट्रॉन्ग रूम इत्यादि का सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति से लगी जम्मू-कश्मीर की सीमा हुई सील, भारी पुलिस बल तैनात

चरणबद्ध तरीके में रोहतांग टनल से घाटी आ रहे लोग
अश्वनी चौधरी ने बताया कि ज्यादा बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में बंद हुए सभी सड़क मार्गों को खोल दिया गया है ताकि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि रोहतांग मार्ग से भी बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ताकि रोहतांग दर्रें को भी लोगों की आवाजाही के लिए खोला जा सके. उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे के अवरूद्ध होने के कारण लोगों और मतदाताओं को घाटी में रोहतांग टनल के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से यहां लाया जा रहा है.

voting preparations completed in lahaul spiti
हेलीकॉप्टर से स्पीति पहुंची ईवीएम मशीनें

दुनिया में सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्पीति का ताशीगंग
जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी चौधरी ने बताया कि दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्पीति घाटी का ताशीगंग है. इसकी ऊंचाई 15256 फीट है. इस मतदान केंद्र में 49 मतदाता हैं और इसे मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें सभी मतदान अधिकारी स्पीति के पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगे.

लाहौल का लिंगर प्रदेश का सबसे कम मतदाताओं वाला केंद्र
अश्वनी चौधरी ने बताया कि जिले में कीह में सहायक मतदान केंद्र के अतिरिक्त 93 मतदान केंद्र हैं. जिले में कुल 23641 मतदाता हैं, जिसमें 11876 महिला और 11765 पुरूष मतदाता शामिल हैं. इनमें पांच शतायु और 269 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल के सबसे कम मतदाताओं वाला मतदान केंद्र लाहौल घाटी का लिंगर है, इसमें कुल 37 मतदाता हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, May 15, 2019, 4:06 PM
Subject: ANURAG THAKUR
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>, <hpdesk@etvbharat.com>







लोकेशन -बिलासपुर। 

स्लग 
बिलासपुर में भाजपा के प्रत्याशी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी के कार्य कर्ताओं के द्वारा वेस्ट  -बंगाल में  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह व कार्यकर्ताओं पर किए गए  किए गए हमले की निंदा अनुराग ठाकुर ने कहा लोकतंत्र में हिंसा को रोकने के लिए कोई भी स्थान  नहीं है। उन्होंने कहा  इस घटना की कीमत ममता बैनर्जी को बड़ी हार  के रूप में चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में किए गए रोड शो के बारे में कहा कि  भारी भीड़ को देखते हुए जान पड़ता है  कि जनता ने पुनः एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का  मन बना लिया है।गौरतलब है कि सांसद अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में स्थित प्राचीन मंदिर से रोड शो का शुभारम्भ किया। धीरे -धीरे सांसद अनुराग ठाकुर के काफिले में जनता का हजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने दुकानदारों ,ऑटो चालकों ,सब्जी विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान का आग्रह भी  किया।   भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की। 

फीडबैक -
(1)- अनुराग ठाकुर ,हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.