ETV Bharat / state

कुल्लू: बजौरा में सड़क की खराब हालत को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - एसडीएम अमित गुलेरिया

कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से रुआड़ गांव की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. ग्रामीणों के चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बात नहीं मानी. जिसके चलते एसडीएम कुल्लू को मौके पर पहुंचना पड़ा.

Villagers protested in Bajaura, बजौरा में ग्रामीणों का प्रदर्शन
फोटो.
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से रुआड़ गांव की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. वहीं, प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों के चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बात नहीं मानी. जिसके चलते एसडीएम कुल्लू को मौके पर पहुंचना पड़ा.

वहीं, लोगों के बीच भी यह चर्चा हो रही है कि जब पिछली बार सीएम कुल्लू आए थे तो थप्पड़ व लात कांड हो गया था और इस बार आए तो ग्रामीणों ने सड़क बंद कर दी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हाट पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान बरकत अली व पंचायत सदस्यों के साथ मिल कर बजौरा-गड़सा सड़क को जाम कर दिया. सड़क की बेहद ही खस्ता हालत के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है.

वीडियो.

उड़ती धूल से परेशानी

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े होने से जहां हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है वहीं, दिन भर रेत बजरी के सैंकड़ों टिप्पर व अन्य वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल के कारण ग्रामीण अनेक बीमारियों के शिकार होने लगे है.

प्रधान बरकत अली ने बताया कि तंग आ कर ग्रामीणों ने रविवार को बजौरा-गड़सा सड़क को जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही भुंतर थाने से एसएचओ गरिमा सूर्य पुलिस टीम के साथ पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक न चली.

इसी बीच कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांग को उचित करार देते हुए प्रशासन से इसे जल्द हल करने का आग्रह किया है. उसके बाद एसडीएम अमित गुलेरिया व भुंतर के तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे.

एसडीएम ने दिया ये भरोसा

एसडीएम अमित गुलेरिया ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि एक सप्ताह में सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. जिस पर ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया. अमित गुलेरिया ने बताया कि जल्द ही सड़क की टारिंग का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

धरना प्रदर्शन में ईश्वर ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान अजय कुमार, पंचायत सदस्य मनुबाला, छेरिंग डोलमा व संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से रुआड़ गांव की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. वहीं, प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों के चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बात नहीं मानी. जिसके चलते एसडीएम कुल्लू को मौके पर पहुंचना पड़ा.

वहीं, लोगों के बीच भी यह चर्चा हो रही है कि जब पिछली बार सीएम कुल्लू आए थे तो थप्पड़ व लात कांड हो गया था और इस बार आए तो ग्रामीणों ने सड़क बंद कर दी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हाट पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान बरकत अली व पंचायत सदस्यों के साथ मिल कर बजौरा-गड़सा सड़क को जाम कर दिया. सड़क की बेहद ही खस्ता हालत के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है.

वीडियो.

उड़ती धूल से परेशानी

सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़े होने से जहां हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है वहीं, दिन भर रेत बजरी के सैंकड़ों टिप्पर व अन्य वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल के कारण ग्रामीण अनेक बीमारियों के शिकार होने लगे है.

प्रधान बरकत अली ने बताया कि तंग आ कर ग्रामीणों ने रविवार को बजौरा-गड़सा सड़क को जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही भुंतर थाने से एसएचओ गरिमा सूर्य पुलिस टीम के साथ पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक न चली.

इसी बीच कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांग को उचित करार देते हुए प्रशासन से इसे जल्द हल करने का आग्रह किया है. उसके बाद एसडीएम अमित गुलेरिया व भुंतर के तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे.

एसडीएम ने दिया ये भरोसा

एसडीएम अमित गुलेरिया ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि एक सप्ताह में सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. जिस पर ग्रामीणों ने अपना धरना खत्म किया. अमित गुलेरिया ने बताया कि जल्द ही सड़क की टारिंग का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

धरना प्रदर्शन में ईश्वर ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान अजय कुमार, पंचायत सदस्य मनुबाला, छेरिंग डोलमा व संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.