ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग में जल्द भरे जाएंगे खाली पद, खेल नीति पर काम कर रही सरकार: विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में जल्द ही खाली पड़े पद भरे जाएंगे. ये बात शुक्रवार को ढालपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में कोई विलंब न हो सके, इसके लिए जल्द इन पदों को भरा जाएगा.

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:24 PM IST

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही लोक निर्माण विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा, ताकि विभाग के कार्यों में कोई विलंब न हो सके. इसके अलावा जिला कुल्लू के भूतनाथ पुल को लेकर 4 फरवरी को एक बैठक रखी गई है और उसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से भूतनाथ पुल की मरम्मत की जाएगी. यह बात शुक्रवार को ढालपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 के तहत नई 17 सड़कों के विकास कार्य चल रहे हैं. जिनमें से 15 कार्य प्रगति पर हैं और इसके लिए 65 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. वहीं, नाबार्ड के तहत भी 24 नई सड़कों के कार्य चल रहे हैं, जिन पर 115 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

इसके अलावा व्यास नदी पर राइट और लेफ्ट बैंक को जोड़ने के लिए भी विभिन्न पुलों का निर्माण किया जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूतनाथ पुल के मामले को लेकर 4 फरवरी को अंतिम निर्णय लिया जाएगा और जल्द से जल्द इसे ठीक कर जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेंखेल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए हरियाणा और राजस्थान की पॉलिसी का भी अध्ययन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में हिमाचल में एक अच्छी खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं.

इसके अलावा हिमाचल में रूरल ओलंपियाड के माध्यम से ग्रामीण खेलों को भी बढ़ावा देकर युवाओं को एक अच्छा मंच प्रदान किया जाएगा. ताकि ग्रामीण खेलों में भी युवा हिमाचल का नाम रोशन कर सकें.

ये भी पढे़ं: पैराग्लाइडिंग फर्जी प्रमाणपत्र मामला: पतलीकूहल में प्रिंट होते थे फर्जी सर्टिफिकेट, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब जल्द ही लोक निर्माण विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा, ताकि विभाग के कार्यों में कोई विलंब न हो सके. इसके अलावा जिला कुल्लू के भूतनाथ पुल को लेकर 4 फरवरी को एक बैठक रखी गई है और उसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से भूतनाथ पुल की मरम्मत की जाएगी. यह बात शुक्रवार को ढालपुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 के तहत नई 17 सड़कों के विकास कार्य चल रहे हैं. जिनमें से 15 कार्य प्रगति पर हैं और इसके लिए 65 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. वहीं, नाबार्ड के तहत भी 24 नई सड़कों के कार्य चल रहे हैं, जिन पर 115 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

इसके अलावा व्यास नदी पर राइट और लेफ्ट बैंक को जोड़ने के लिए भी विभिन्न पुलों का निर्माण किया जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूतनाथ पुल के मामले को लेकर 4 फरवरी को अंतिम निर्णय लिया जाएगा और जल्द से जल्द इसे ठीक कर जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मेंखेल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए हरियाणा और राजस्थान की पॉलिसी का भी अध्ययन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में हिमाचल में एक अच्छी खेल नीति लागू कर खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं.

इसके अलावा हिमाचल में रूरल ओलंपियाड के माध्यम से ग्रामीण खेलों को भी बढ़ावा देकर युवाओं को एक अच्छा मंच प्रदान किया जाएगा. ताकि ग्रामीण खेलों में भी युवा हिमाचल का नाम रोशन कर सकें.

ये भी पढे़ं: पैराग्लाइडिंग फर्जी प्रमाणपत्र मामला: पतलीकूहल में प्रिंट होते थे फर्जी सर्टिफिकेट, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.