कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आने से चहल-पहल बढ़ गई है. तो वहीं, एडवांस में ही बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पर होटल, गेस्ट हाउस और ट्री हाउस की बुकिंग कर रहे हैं. ऐसे में कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में आकर्षण का केंद्र बने ट्री हाउस भी क्रिसमस व नए साल का त्यौहार मनाने के लिए तैयार हैं. यहां पर होम स्टे, गेस्ट हाउस की बुकिंग शुरू हो गई है, इसके अलावा क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए ट्री हाउस भी पर्यटकों के द्वारा पहले ही बुक करवा लिए गए हैं. (Tree Guest House in kullu) (Tourist booking tree house)
ट्री हाउस की एडवांस में बुकिंग: उपमंडल बंजार के जीभी व तीर्थन घाटी में 25 ट्री हाउस हैं. जिनकी एडवांस में बुकिंग हो चुकी है. दोनों जगहों पर यह ट्री हाउस देवदार के बड़े पेड़ों पर बनाए गए हैं और यह जमीन से 60 से 70 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जो बाहर से आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बंजार के जीभी में 250 होम स्टे, 100 के करीब काष्ठ कुणी शैली के गेस्ट हाउस भी हैं. उनकी बुकिंग भी नए साल के जश्न को देखते हुए पर्यटकों के द्वारा की जा रही है. वहीं, उपमंडल बंजार के पर्यटन को ऊंचाई पर ले जाने में ट्री हाउस भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा: बंजार के पर्यटन कारोबारी राहुल, भूपेंद्र, चंद्र कुमार का कहना है कि बंजार घाटी में ट्री हाउस सैलानियों की पहली पसंद बने हुए हैं. इससे घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है और स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. उन्होंने बताया कि होम स्टे व गेस्ट हाउस की बुकिंग भी इन दिनों हो रही है. तो वहीं, ट्री हाउस क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न के लिए पहले ही बुक हो चुके हैं. ऐसे में ट्री हाउस में रहने वाले सैलानियों के लिए यहां पर पारंपरिक व्यंजन भी परोसे जाएंगे. ताकि घाटी का पर्यटन कारोबार क्रिसमस व नए साल के जश्न के मौके पर बेहतर रह सके.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला कॉलेज में लगेगी देव आनंद की वर्षों पुरानी फोटो, यहां से पढ़ाई कर गए थे बॉलीवुड