ETV Bharat / state

विश्व के सबसे उंचे आइस हाकी रिंक में पहला प्रशिक्षण शिविर सपन्न, हर साल 45 छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग - आइस हॉकी का प्रशिक्षण

विश्व के सबसे उंचे आइस हॉकी रिंक में पहली बार प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया है. शिविर में 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. अब बच्चों को यहां हर साल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

world highest ice hockey rink
विश्व के सबसे उंचे आईस हाकी रिंक में प्रशिक्षण संपन्न.
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:41 PM IST

कुल्लू: विश्व के सबसे उंचे आइस हॉकी रिंक में पहला प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया. लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 20 दिसंबर से आइस हॉकी कोचिंग कैंप व टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे. महिला श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही.

समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सीओ नितिन मुक्तल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. इसके साथ ही मेजर शिव भसीन, सीआर मीणा भी उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने कहा कि 20 से 29 दिसंबर तक चलने वाले आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप का आयोजन लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से काफी सराहनीय है. इस शिविर में 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसी तरह बच्चों को यहां हर साल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि लदाख आईस वमून आइस हॉकी फाउडेंशन से आग्रह है कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत किया गया है, जिससे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सके.

इस दस दिवसीय शिविर के बाद बच्चों को एंडवास कोचिंग कैंप के लिए लद्दाख भेजा जाएगा. ऐसे में अगर हिमाचल के बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाए तो स्पीति से बेहतर खिलाड़ी निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं. बता दें कि ये 50 और 30 मीटर का आइस हॉकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है. लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउंडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जाएगा.

कुल्लू: विश्व के सबसे उंचे आइस हॉकी रिंक में पहला प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया. लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 20 दिसंबर से आइस हॉकी कोचिंग कैंप व टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे. महिला श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही.

समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सीओ नितिन मुक्तल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. इसके साथ ही मेजर शिव भसीन, सीआर मीणा भी उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने कहा कि 20 से 29 दिसंबर तक चलने वाले आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप का आयोजन लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से काफी सराहनीय है. इस शिविर में 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसी तरह बच्चों को यहां हर साल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि लदाख आईस वमून आइस हॉकी फाउडेंशन से आग्रह है कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत किया गया है, जिससे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सके.

इस दस दिवसीय शिविर के बाद बच्चों को एंडवास कोचिंग कैंप के लिए लद्दाख भेजा जाएगा. ऐसे में अगर हिमाचल के बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाए तो स्पीति से बेहतर खिलाड़ी निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं. बता दें कि ये 50 और 30 मीटर का आइस हॉकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है. लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउंडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जाएगा.

Intro:विश्व के सबसे उंचे आईस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षण सम्पन्न
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानितBody:


विश्व के सबसे उंचे आईस हाॅकी रिंक में पहली बार प्रशिक्षण शिविर अब समाप्त हो गया है। लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 20 दिसंबर से आईस हाॅकी कोचिंग कैंप एंव टूनामेंट का शुरू हुआ था। इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे। जबकि गर्ल श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सी ओ नितिन मुक्तल मौजूद रहें इसके अलावा उनके साथ मेजर शिव भसीन, er सी आर मीणा भी उपस्थित रहे ।
मुख्यातिथि ने कहा कि 20 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले आईस स्केटिंग हाॅकी कोचिंग कैंप का आयोजन लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से काफी सराहनीय है। इस शिविर में 45 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।। हर साल इसी तरह का प्रशिक्षण यहां के बच्चों को दिया जाएगा तो काफी अच्छा होगा। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि लदाख आईस वमून आइस हाॅकी फाउडेंशन से आग्रह है कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत किया गया है। ताकि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे यहां के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सके। इस दस दिवसीय शिविर के बार बच्चों को एंडवास कोचिंग कैंप के लिए लदाख भेजा जाएगा।। ऐसे में अगर यहां के बच्चों को आइस हाॅकी के बारे प्रशिक्षण दिया जाए तो बेहतर खिलाड़ी स्पीति से निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 50 और 30 मीटर का आईस हाॅकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है। लदाख वूमन आईस हाॅकी फाउडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जा गया। मौके पर लदाख वूमेन आईस हाॅकी फाउडेंषन की खिलाड़ी स्टाजिंग चोस्तो, रिंचन डोल्मा और टाशी डोल्कर का विशेष आभार व्यक्त किया। इस साथ ही लदाख वूमेन आईस हाॅकी फाउडेंषन के सदस्य कुंगा तंडुप और संजीवन राय का भी आभार जताया ।
Conclusion:


इस मौके पर डीएफओ हरदेव नेगी, युवा सेवाएं एंव खेल विभाग से स्कालजंग, अधिशासी अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंडल काजा मनोज कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टाशी ज्ञाम्छो, आदि मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.