ETV Bharat / state

मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर 7 दिन तक यातायात रहेगा बाधित, ये रही वजह - मनाली-नग्गर पर यातायात प्रभावित

पीडब्ल्यूडी दशहरा उत्सव से पहले पुल की हालत सुधारने जा रहा है.  14 से 21 सितंबर तक इस पुल की मरम्मत काम चलेगा.

मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर 7 दिन तक यातायात रहेगा बाधित
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:59 PM IST

कुल्लू: मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर अलेउ पुल की मरम्मत के कारण यातायात प्रभावित होगा. पीडब्ल्यूडी दशहरा उत्सव से पहले पुल की हालत सुधारने जा रहा है. 14 से 21 सितंबर तक इस पुल की मरम्मत काम चलेगा.

विभाग ने पुल की मरम्मत का आधा काम गर्मियों में कर लिया था, लेकिन दशहरे उत्सव को देखते हुए विभाग ने बचे हुए काम को पूरा करने का निर्णय लिया है. गौर हो कि वामतट के अलेउ, प्रीणी, शुरू, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर में होटलों की संख्या ज्यादा होने से इस पुल पर पर्यटक वाहनों का बोझ भी बढ़ा है.

मनाली-नग्गर वामतट मार्ग
मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर 7 दिन तक यातायात रहेगा बाधित

पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित जनमंच में लोगों ने सरकार के सामने पुल की दयनीय हालत को सुधारने की मांग उठाई थी. मंत्री गोविंद ठाकुर ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग को पुल की हालत सुधारने के निर्देश दिए थे. पीडब्ल्यूडी विभाग ने वशिष्ठ, प्रीणी, जगतसुख, गोजरा, सॉयल और नग्गर पंचायत प्रधानों को भी पुल की मरम्मत के बारे में सूचना दे दी है.

पीडब्ल्यूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का आधा कार्य शेष रह गया है. 14 से 21 सितंबर तक काम चलने के कारण सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. उन्होंने सभी लोगों और पर्यटकों से इस पर सहयोग देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: मनाली में 11 सितंबर को होगा मीनी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन, CM जयराम ठाकुर करेंगे शिरकत

कुल्लू: मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर अलेउ पुल की मरम्मत के कारण यातायात प्रभावित होगा. पीडब्ल्यूडी दशहरा उत्सव से पहले पुल की हालत सुधारने जा रहा है. 14 से 21 सितंबर तक इस पुल की मरम्मत काम चलेगा.

विभाग ने पुल की मरम्मत का आधा काम गर्मियों में कर लिया था, लेकिन दशहरे उत्सव को देखते हुए विभाग ने बचे हुए काम को पूरा करने का निर्णय लिया है. गौर हो कि वामतट के अलेउ, प्रीणी, शुरू, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर में होटलों की संख्या ज्यादा होने से इस पुल पर पर्यटक वाहनों का बोझ भी बढ़ा है.

मनाली-नग्गर वामतट मार्ग
मनाली-नग्गर वामतट मार्ग पर 7 दिन तक यातायात रहेगा बाधित

पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित जनमंच में लोगों ने सरकार के सामने पुल की दयनीय हालत को सुधारने की मांग उठाई थी. मंत्री गोविंद ठाकुर ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग को पुल की हालत सुधारने के निर्देश दिए थे. पीडब्ल्यूडी विभाग ने वशिष्ठ, प्रीणी, जगतसुख, गोजरा, सॉयल और नग्गर पंचायत प्रधानों को भी पुल की मरम्मत के बारे में सूचना दे दी है.

पीडब्ल्यूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का आधा कार्य शेष रह गया है. 14 से 21 सितंबर तक काम चलने के कारण सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. उन्होंने सभी लोगों और पर्यटकों से इस पर सहयोग देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: मनाली में 11 सितंबर को होगा मीनी इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन, CM जयराम ठाकुर करेंगे शिरकत

Intro:मरम्मत के चलते 14 से 21 तक अलेउ पुल बंदBody:

मनाली नग्गर वामतट मार्ग के अलेउ पुल के मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। पीडब्ल्यूडी दशहरा सीजन से पहले पुल की हालत सुधारने जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग 14 से 21 सितंबर तक इस पुल का मरम्मत करने जा रहा है। विभाग ने इस पुल का आधा मरम्मत कार्य गर्मियों में कर लिया था। लेकिन आधा शेष रह गया था। गौर हो कि वामतट के अलेउ, प्रीणी, शुरू, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर में होटलो की संख्या अधिक होने से इस पुल पर पर्यटक वाहनो का बोझ भी बढ़ा है। पर्वतारोहण संस्थान में आयोजित जनमंच में लोगो ने सरकार के समक्ष पुल की दयनीय हालत को सुधारने की मांग उठाई थी। मंत्री गोविद ठाकुर ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग को पुल की हालत सुधारने के निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग ने वशिष्ठ, प्रीणी, जगतसुख, गोजरा, सॉयल और नग्गर पंचायत प्रधानों को भी सूचित कर दिया है।
Conclusion:पीडब्ल्यूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का आधा कार्य शेष रह गया है। 14 से 21 सितंबर तक काम चलने के कारण सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने सभी लोगों व पर्यटकों से सहयोग की बात कही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.