ETV Bharat / state

हिमाचल झेल रहा IAS अफसरों का अकाल, बद्दी में प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा, पढे़ं 10 बड़ी खबरें - Himachal Pradesh elections result 2022

हिमाचल में सरकार बनाने के लिए जितना अहम कांगड़ा है उतना ही मंडी और शिमला भी है. यही वजह है कि तमाम पार्टियों का पूरा फोकस इन दो जिलों पर भी खास तौर पर रहता है. कांग्रेस का शिमला में दबदबा रहा है. हालांकि 2017 के चुनाव में शिमला जिले की 8 सीटों में से 4 कांग्रेस और 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि CPI(M) की झोली में एक सीट गई थी. क्या रहा है यहां के 8 सीटों का सियासी समीकरण जानें.. (HP Election 2022)

Top news himachal pradesh till 5 pm
Top news himachal pradesh till 5 pm
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:07 PM IST

कांगड़ा घाटी में मौसम की मार, चाय उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद कम

इस साल कांगड़ा घाटी में मौसम की मार से चाय उद्योग को खासा नुकसान पहुंचा है. 15 अप्रैल से 15 जून तक ड्राई स्पेल रहने के चलते चाय उद्योग में उत्पादन वृद्धि की नाममात्र उम्मीद है. (Tea production in Himachal).

कर्ज से तंग आकर बद्दी में प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर (Migrant laborer committed suicide in Baddi ) ली है. बिहार का रहने वाला चुन्नीलाल राजमिस्त्री का काम करता है. चुन्नीलाल ने बुधवार की रात अपने परिवार वालों को फोन करके बताया कि वह लेंटर डालने गया है, इसलिए देरी से आएगा. रात भर परिवार चुन्नीलाल का घर पर इंतजार करता रहा, लेकिन चुन्नीलाल घर नहीं पहुंचा. सुबह चुन्नीलाल का शव गांव के ही एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसने पेड़ से लटककर फंदा लगा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

HP Election 2022: शिमला जिले में कांग्रेस की रहती है बहार, जनता किसे चुनेगी अबकी बार?

हिमाचल में सरकार बनाने के लिए जितना अहम कांगड़ा है उतना ही मंडी और शिमला भी है. यही वजह है कि तमाम पार्टियों का पूरा फोकस इन दो जिलों पर भी खास तौर पर रहता है. कांग्रेस का शिमला में दबदबा रहा है. हालांकि 2017 के चुनाव में शिमला जिले की 8 सीटों में से 4 कांग्रेस और 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि CPI(M) की झोली में एक सीट गई थी. क्या रहा है यहां के 8 सीटों का सियासी समीकरण जानें.. (HP Election 2022)

सरकार भाजपा की बने या कांग्रेस की, हिमाचल को झेलना होगा आईएएस अफसरों का अकाल

हिमाचल में इस बार सरकार किसी की भी बने, लेकिन हिमाचल को आईएएस अफसरों का अकाल झेलना ही पड़ेगा. क्योंकि अभी भी प्रदेश में अफसरों की कमी दूर नहीं हुई है. हिमाचल के पास अपना कैडर 153 आईएएस अफसरों का है, लेकिन इस समय करीब 114 अफसर ही राज्य में (Shortage of IAS officers in Himachal) हैं. वहीं, अगले साल कई अफसर सेवानिवृत भी हो रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बंपर वोटिंग के बाद कौन होगा रिकार्ड मतों से जीत का हीरो, हिमाचल में वीरभद्र सिंह के नाम है अनूठा रिकार्ड

रिकॉर्ड मतदान के लिए चर्चित छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए भी विख्यात रहा है. वैसे इतिहास की बात की जाए तो हिमाचल की राजनीति के किंग वीरभद्र सिंह के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड है. वे अपने सियासी जीवन में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़े और पांच बार रिकॉर्ड मत हासिल कर अपने समर्थकों द्वारा जन-जन के नेता कहे गए. (Virbhadra Singh has a unique record in Himachal)

Barsar assembly seat: बड़सर में मुकाबला त्रिकोणीय, सहानुभूति के साथ ही क्षेत्रवाद का पॉलिटिकल फैक्टर रहेगा अहम

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. बड़सर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 71.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा से माया शर्मा और संजीव कुमार निर्दलीय चुनावी समर में कूदे हैं. (Barsar assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Barsar assembly Seat)

निर्वाचन आयोग का मिशन 277 सफल! इन मतदान केंद्रों पर बंपर वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने इस बार उत्सव (यूनिवर्सल ट्रांसपेरेंट इलेक्शन थ्रू सिस्टमिक अवेयरनेस ऑफ वोटर्स) और मतदाता जागरूकता गतिविधियों (स्वीप) के तहत इन केंद्रों के लिए मिशन 277 अभियान लांच किया था. इसका नतीजा रहा है कि इस बार इन मतदान केंद्रों में 6 प्रतिशत की वृद्धि मतदान में दर्ज की गई है. (Election Commission Mission 277)

Himachal High Court: अदालत में अवैध खनन से जुड़े 116 मामले लंबित, 23 नवंबर को होगी सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन से जुड़े 116 मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं. इन सभी मामलों की सुनवाई के लिए अदालत ने विशेष खंडपीठ का गठन किया है. अब हाईकोर्ट के समक्ष अवैध खनन से जुड़े मामलों पर सुनवाई 23 नवंबर को निर्धारित की गई है. (Illegal mining pending cases in himachal High court) (llegal mining in Himachal)

सभी सरकारी कर्मियों की बायोमेट्रिक मशीन में सौ फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करें मुख्य सचिव: हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के जरिए सौ फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करने के आदेश मुख्य सचिव को दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों, कारपोरेशन और बोर्ड्स बायोमेट्रिक मशीन से ही सौ फीसदी हाजिरी समय पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए.

SHIMLA: आईजीएमसी में एक्सरे मशीन खराब, MRI के लिए मिल रही 3 महीने बाद की डेट

आईजीएमसी में एक्सरे मशीन खराब तो एमआरआई मशीन के लिए 3 महीने की डेट दी जा रही है. जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी आर्थो, श्वास रोगियों और मेडिसिन वार्ड में दाखिल मरीजों को झेलनी पड़ रही है. (Xray machine defective in IGMC) (Patients facing problem in IGMC)

कांगड़ा घाटी में मौसम की मार, चाय उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद कम

इस साल कांगड़ा घाटी में मौसम की मार से चाय उद्योग को खासा नुकसान पहुंचा है. 15 अप्रैल से 15 जून तक ड्राई स्पेल रहने के चलते चाय उद्योग में उत्पादन वृद्धि की नाममात्र उम्मीद है. (Tea production in Himachal).

कर्ज से तंग आकर बद्दी में प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर (Migrant laborer committed suicide in Baddi ) ली है. बिहार का रहने वाला चुन्नीलाल राजमिस्त्री का काम करता है. चुन्नीलाल ने बुधवार की रात अपने परिवार वालों को फोन करके बताया कि वह लेंटर डालने गया है, इसलिए देरी से आएगा. रात भर परिवार चुन्नीलाल का घर पर इंतजार करता रहा, लेकिन चुन्नीलाल घर नहीं पहुंचा. सुबह चुन्नीलाल का शव गांव के ही एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसने पेड़ से लटककर फंदा लगा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

HP Election 2022: शिमला जिले में कांग्रेस की रहती है बहार, जनता किसे चुनेगी अबकी बार?

हिमाचल में सरकार बनाने के लिए जितना अहम कांगड़ा है उतना ही मंडी और शिमला भी है. यही वजह है कि तमाम पार्टियों का पूरा फोकस इन दो जिलों पर भी खास तौर पर रहता है. कांग्रेस का शिमला में दबदबा रहा है. हालांकि 2017 के चुनाव में शिमला जिले की 8 सीटों में से 4 कांग्रेस और 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि CPI(M) की झोली में एक सीट गई थी. क्या रहा है यहां के 8 सीटों का सियासी समीकरण जानें.. (HP Election 2022)

सरकार भाजपा की बने या कांग्रेस की, हिमाचल को झेलना होगा आईएएस अफसरों का अकाल

हिमाचल में इस बार सरकार किसी की भी बने, लेकिन हिमाचल को आईएएस अफसरों का अकाल झेलना ही पड़ेगा. क्योंकि अभी भी प्रदेश में अफसरों की कमी दूर नहीं हुई है. हिमाचल के पास अपना कैडर 153 आईएएस अफसरों का है, लेकिन इस समय करीब 114 अफसर ही राज्य में (Shortage of IAS officers in Himachal) हैं. वहीं, अगले साल कई अफसर सेवानिवृत भी हो रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बंपर वोटिंग के बाद कौन होगा रिकार्ड मतों से जीत का हीरो, हिमाचल में वीरभद्र सिंह के नाम है अनूठा रिकार्ड

रिकॉर्ड मतदान के लिए चर्चित छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए भी विख्यात रहा है. वैसे इतिहास की बात की जाए तो हिमाचल की राजनीति के किंग वीरभद्र सिंह के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड है. वे अपने सियासी जीवन में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़े और पांच बार रिकॉर्ड मत हासिल कर अपने समर्थकों द्वारा जन-जन के नेता कहे गए. (Virbhadra Singh has a unique record in Himachal)

Barsar assembly seat: बड़सर में मुकाबला त्रिकोणीय, सहानुभूति के साथ ही क्षेत्रवाद का पॉलिटिकल फैक्टर रहेगा अहम

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. बड़सर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 71.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा से माया शर्मा और संजीव कुमार निर्दलीय चुनावी समर में कूदे हैं. (Barsar assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Barsar assembly Seat)

निर्वाचन आयोग का मिशन 277 सफल! इन मतदान केंद्रों पर बंपर वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने इस बार उत्सव (यूनिवर्सल ट्रांसपेरेंट इलेक्शन थ्रू सिस्टमिक अवेयरनेस ऑफ वोटर्स) और मतदाता जागरूकता गतिविधियों (स्वीप) के तहत इन केंद्रों के लिए मिशन 277 अभियान लांच किया था. इसका नतीजा रहा है कि इस बार इन मतदान केंद्रों में 6 प्रतिशत की वृद्धि मतदान में दर्ज की गई है. (Election Commission Mission 277)

Himachal High Court: अदालत में अवैध खनन से जुड़े 116 मामले लंबित, 23 नवंबर को होगी सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन से जुड़े 116 मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं. इन सभी मामलों की सुनवाई के लिए अदालत ने विशेष खंडपीठ का गठन किया है. अब हाईकोर्ट के समक्ष अवैध खनन से जुड़े मामलों पर सुनवाई 23 नवंबर को निर्धारित की गई है. (Illegal mining pending cases in himachal High court) (llegal mining in Himachal)

सभी सरकारी कर्मियों की बायोमेट्रिक मशीन में सौ फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करें मुख्य सचिव: हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के जरिए सौ फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करने के आदेश मुख्य सचिव को दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों, कारपोरेशन और बोर्ड्स बायोमेट्रिक मशीन से ही सौ फीसदी हाजिरी समय पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए.

SHIMLA: आईजीएमसी में एक्सरे मशीन खराब, MRI के लिए मिल रही 3 महीने बाद की डेट

आईजीएमसी में एक्सरे मशीन खराब तो एमआरआई मशीन के लिए 3 महीने की डेट दी जा रही है. जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी आर्थो, श्वास रोगियों और मेडिसिन वार्ड में दाखिल मरीजों को झेलनी पड़ रही है. (Xray machine defective in IGMC) (Patients facing problem in IGMC)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.