रामपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हिमाचल में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. आनी उपमंडल के तहत आंगनवाड़ी केंद्र बाडी धार सर्कल अरसू में लोगों को कोरोना महामारी से बचने के टिप्स दिए गए. इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गोयला देवी ने गांव चौरुडवार में मास्क भी बांटे.
इससे पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दो बार मास्क लोगों में वितरित किए. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने की लोगो से अपील की.
गोयला देवी ने क्षेत्र में पहली बार 250, दूसरी व तीसरी बार सौ सौ मास्क बांटे. उन्होंने कहा ग़ांव में लोग मास्क का प्रयोग अधिक से अधिक करे इस लिए यह प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान