कुल्लू:अनलॉक 3 लोगों के लिए राहत लेकर आया है. लॉकडाउन का दंश झेल रहे करोबारी अपने व्यवसाय को पटरी पर लाने की कवायद में जुट गए हैं. वहीं, अनलॉक 3 से महिलाओं में भी खासी खुशी देखने को मिल रही है क्योंकि महिलाओं की सुविधा के लिए बुटीक खुल गए हैं.
कोरोना के चलते पिछले काफी समय से महिलाएं शॉपिंग नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब अनलॉक 3 में महिलाएं बाजारों और बुटीक का रुख कर रही हैं. वहीं, जिला कुल्लू की बात जाए तो बुटीक लोगों की सुविधा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बुटीक संचालक सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं.
बुटीक कारोबार ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. बुटीक में कपड़ों की सिलाई के लिए ग्राहकों का आना शुरू हो गया है. लोगों की सुविधा के लिए बुटीक चलाने वाले जनता को ऑनलाइन सेवाएं भी दे रहे हैं. बुटीक संचालकों का कहना है कि पहले के मुकाबले अब काम काफी बेहतर है और ग्राहक भी आ रहे हैं. रेडीमेड के मुकाबले अभी भी महिलाएं खुद सूट खरीदकर लाती है और बुटीक में उसे खुद तैयार करवाती हैं.
कुल्लू में रेडीमेड कपड़ों का चलन भी बढ़ गया है, लेकिन बुटीक में चल रहे सिलाई कार्य पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है. आज भी महिलाएं बुटीक या फिर कपड़ों की दुकान में जाकर खुद बेहतरीन रंग और डिजाइन का कपड़ा खरीद रही हैं और बुटीक में अपने मन पसंद डिजाइनर सूट तैयार करवा रही हैं.
बुटीक पहुंच रही महिलाओं की माने तो इन दिनों बाजारों में कई तरह के रेडीमेड सूट आने लगे हैं, लेकिन कई बार उनकी फिटिंग सही नहीं होती और कई बार उनका रंग जल्दी उतर जाता है, इसलिए वह खुद कपड़ा खरीदकर उसे बुटीक में तैयार करवाती हैं.
कुल्लू में बुटीक का काम खुलने के साथ-साथ कपड़ों का कारोबार भी तेजी पकड़ने लगा है. इसके साथ ही एक बार फिर से छोटे दुकानदारों की आर्थिकी पटरी पर उतरने लगी है.
ये भी पढ़ें: ये कैसा विकास! ना सड़क ना एम्बुलेंस, पालकी से मरीजों को पहुंचाना पड़ता है अस्पताल