कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग सहित ऊंचाई वाली पहाड़ों पर हिमपात हुआ है. लाहौल के पर्यटन स्थल कोकसर में भी दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरे, जबकि निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. पर्यटन स्थलों में बर्फबारी से कारोबारी और सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं. कारोबारियों को आने वाले क्रिसमस पर्व व न्यू ईयर को लेकर बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है. मनाली के अधिकतर होटल एडवांस में पैक होने लगे हैं. (Snowflakes fall in Koksar)(Snowfall in Manali).
अधिकतर होटलों के कमरे 15 दिसंबर के बाद एडवांस में बुक हो गए हैं. शुक्रवार को लाहौल के पर्यटन स्थल अटल टनल व कोकसर गए पर्यटक आसमान से गिरते बर्फ के फाहों में खूब झूमें. हालांकि बर्फ के फाहों का दौरा दो से ढाई घंटे तक ही चला, लेकिन इस बीच सैकड़ों पर्यटकों ने बर्फ के गिरते फाहों को कैमरे में कैद किया. (Snowfall in Rohtang)(Snowfall in Himachal).
कोकसर के स्थानीय कारोबारी रतन व विक्रम ने बताया कि शुक्रवार को कोकसर में बर्फबारी हई जिसका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया. स्थानीय ट्रैवल एजेंट प्रीतम, सुरेश शर्मा व सोनम ने बताया कि क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर एडवांस बुकिंग जारी है. उन्होंने बताया कि 15 दिसबंर से 2 जनवरी तक मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने पर्यटकों से आग्रह किया कि बर्फबारी को देखते हुए वे उंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं. (Snowflakes fall in Koksar)(Snowfall in Manali)(Tourist in Manali).
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: प्रदेश में 13 दिसंबर तक मौसम साफ, चोटियों पर बर्फबारी के आसार