लाहौल/कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से आज से हिमपात का दौर जारी हो गया. वहींं, बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी में फिर से ठंडक बढ़ गई है. इसके अलावा मनाली की पहाड़ियों पर भी हिमपात हो रहा है. वहीं, अटल टनल के आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हो रही है. हालांकि ,मनाली से केलांग तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है, लेकिन जिला प्रशासन ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें, ताकि बर्फबारी की स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
कहीं बारिश कहीं बर्फबारी: वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक अटल टनल होते हुए सिस्सू व कोकसर की तरफ जा रहे हैं. जहां पर वे बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. इसके अलावा मनाली के सोलंग नाला में भी पर्यटक साहसिक खेलों का मजा ले रहे हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू में मंगलवार सुबह से निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके चलते घाटी में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है.
कल गरमी थी आज फिर ठंड: हालांकि बीते दिनों मौसम के साफ होने के चलते गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन एक बार फिर से बारिश व हिमपात के चलते लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए. इसके अलावा निचले इलाकों में बगीचों में पेड़ों में फूल पड़ गए हैं, ऐसे में अचानक से बारिश और बर्फबारी के चलते हो रही ठंड से आगामी बागवानी सीजन के प्रभावित हो सकता है.
पर्यटकों को रोका जाएगा: वहीं, एसपी मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल अटल टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा गया है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो पर्यटकों को सोलंग नाला के पास ही रोका जाएगा. बता दें कि मौसम विभाग ने 2 मार्च तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर बात कही थी. वहीं, कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : बारिश कम होने से हिमाचल में सूखे जैसे हालात, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्लान तैयार करने को कहा