कुल्लू: उपमंडल बंजार के सैंज-लारजी में मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है. मलबा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबीकतारें लग गई हैं.
लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बहाल करने के लिए अपनी मशीनरी भेज दी है. देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण नाले में मलबा बह कर सड़क पर आ गिरा था, जिस कारण लारजी-सैंज सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.
सड़क मार्ग बंद होने के कारण स्कूल व कॉलेज के छात्र अपने-अपने कॉलेजिस में नहीं पहुंच पाए और सरकारी कर्मचारियों को भी नाले को पैदल पार कर अपने अपने कार्यालय की ओर रवाना होना पड़ा. एसडीएम एम आर भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग बाल करने के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.