कुल्लू: हिमाचल में यूरोपियन देशों की तर्ज पर लोग रोपवे केबल कार का लुत्फ उठा सकेंगे. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने कुल्लू दौरे के दौरान सरकार को पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार को इसके लिए जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कहा गया है.
7 घंटे का होगा दिल्ली से कुल्लू का सफर
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से लुधियाना और रोपड़ होते हुए एक्सप्रेस हाईवे और कुल्लू तक फोरलेन जल्द बनाने को लेकर बात कही. दिल्ली से कुल्लू मात्र 7 घंटे में सफर पूरा होगा और पर्यटकों को लाभ मिलेगा. इस एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण कार्य 2 साल के भीतर ही पूरा किया जाएगा. इसके अलावा जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला से नग्गर होते हुए मनाली सड़क की डीपीआर तैयार करने के बारे में भी निर्देश जारी कर दिए.
फ्लेक्स इंजन पर भी पॉलिसी लाएगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार जल्द ही फ्लेक्स इंजन पॉलिसी (Flex Engine Policy) लाने पर भी विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि फ्लेक्स इंजन गाड़ियों के आने से लोग अपनी मर्जी से इसमें फ्यूल भरने की सुविधा ले सकेंगे. इथेनॉल के प्रयोग से जहां पर्यावरण सुरक्षित होगा तो वहीं लोगों के पैसे भी बचेंगे. इसके लिए भी जल्द सरकार फैसला लेने जा रही है.
9 सड़क कॉरिडोर का किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान 6155 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 222 किलोमीटर की नौ सड़क कॉरिडोर का शिलान्यास व लोकार्पण किया. जिनमें हिमाचल में 2000 करोड़ के मार्गों का काम पूरा हो गया है और 7000 करोड़ का काम जारी है व 5000 करोड़ के अवार्ड हो चुके हैं.
सोलन परवाणू फोरलेन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन परवाणू फोरलेन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. गडकरी ने टनल निर्माण के लिए अलग से विभाग के गठन की बात कही. उन्होंने कहा कि यह विभाग सिर्फ टनल निर्माण कार्य को देखेगा और अत्याधुनिक तकनीक का अध्ययन कर निर्माण में सहयोग देगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घुड़दौड़ के बड़ा गढ़ रिसोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान वर्चुअल बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur), राज्य मंत्री वी के सिंह, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी व अन्य अधिकारी भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी, 40 हजार रुपये ले रहा था घूस