कुल्लू: बर्फबारी के बीच राहत बनी रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही एक बार फिर बंद रहेगी. 25 नवंबर से टनल के अंदर फुटपाथ और कंक्रीट डालने का काम शुरू होने वाला है. इससे करीब तीन महीने तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी.
क्वालिटी कंक्रीट बिछाने को टनल के भीतर बड़ी मशीनें तैनात की जाएगी. इस कारण वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पाएगी. यहां तक की टनल से होकर एंबुलेंस की आवाजाही भी रुक जाएगी. इससे लाहौल से रेफर मरीजों को घाटी से बाहर निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
25 नवंबर से रोहतांग सुरंग के अंदर फुटपाथ निर्माण किया जाएगा. निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद करनी होगी. जब तक यह कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
बता दें कि बीआरओ ने सेरी नाले के पानी की समस्या को हल करने के लिए जुलाई में भी रोहतांग सुरंग से वाहनों की आवाजाही को बंद किया था. सेरी नाले की समस्या के समाधान के बाद 20 अक्टूबर को रोहतांग सुरंग वाहनों के लिए बहाल कर दी गई थी.
रोहतांग और लाहौल में भारी बर्फबारी के चलते घाटी का संपर्क देश और दुनिया से कट जाता है. फिलहाल रोहतांग पास पर भारी बर्फबारी हुई है और लेह-मनाली हाईवे भी बंद है. ऐसे में आने वाले दिनों में घाटी के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.