ETV Bharat / state

पहाड़ी दरकने से मलाणा का एकमात्र रास्ता बंद, ग्रामीणों की बागवानी भूमि को भारी नुकसान

मलाणा में दरकी पहाड़ी गांव का एकमात्र रास्ता बंद ग्रामीणों की बागवानी भूमि को भारी नुकसान

मलाणा में दरकी पहाड़ी, रास्ता बंद
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:22 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र मलाणा गांव के पास भारी बर्फबारी के चलते बुधवार को लैंडस्लाइड हो गया. भूस्खलन से मलाणा गांव का एकमात्र रास्ता बंद हो गया है और ग्रामीणों की बागवानी भूमि को भारी नुकसान हुआ है.

malana
मलाणा में दरकी पहाड़ी, रास्ता बंद

बताया जा रहा है कि 20 मीटर के दायरे तक रास्ते का नामोनिशान मिट गया है. भूस्खलन से गांव के लोगों की कई बीघा जमीन और सेब के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. अभी भी गांव के पास बह रहे नाले के साथ रुक-रुककर मलबा आ रहा है.

ग्रामीण अपने स्तर पर रास्ता बनाने में जुट गए हैं. स्थानीय पंचायत प्रधान भागे राम ने बताया कि रात को गांव के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे गांव को जाने वाला एकमात्र रास्ता बंद हो गया है. भूस्खलन के कारण गांव निवासी बुध राम के दो दर्जन सेब के पेड़ नष्ट हो गए हैं.

malana
मलाणा में दरकी पहाड़ी, रास्ता बंद

प्रधान ने बताया कि ग्रामीण खुद रास्ता बनाने में जुट गए हैं. प्रशासन से मांग है कि पक्का रास्ता बनाने और भूस्खलन रोकने और डंगे लगाने के लिए आर्थिक मदद करें, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही के लिए कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. इस साल भारी बर्फबारी से मलाणा गांव में अभी एक फीट बर्फ है. ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण जमीन धंस रही है, जिससे जगह-जगह पर भूस्खलन से नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित सहायता की मांग भी की है.

कुल्लू: जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र मलाणा गांव के पास भारी बर्फबारी के चलते बुधवार को लैंडस्लाइड हो गया. भूस्खलन से मलाणा गांव का एकमात्र रास्ता बंद हो गया है और ग्रामीणों की बागवानी भूमि को भारी नुकसान हुआ है.

malana
मलाणा में दरकी पहाड़ी, रास्ता बंद

बताया जा रहा है कि 20 मीटर के दायरे तक रास्ते का नामोनिशान मिट गया है. भूस्खलन से गांव के लोगों की कई बीघा जमीन और सेब के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. अभी भी गांव के पास बह रहे नाले के साथ रुक-रुककर मलबा आ रहा है.

ग्रामीण अपने स्तर पर रास्ता बनाने में जुट गए हैं. स्थानीय पंचायत प्रधान भागे राम ने बताया कि रात को गांव के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे गांव को जाने वाला एकमात्र रास्ता बंद हो गया है. भूस्खलन के कारण गांव निवासी बुध राम के दो दर्जन सेब के पेड़ नष्ट हो गए हैं.

malana
मलाणा में दरकी पहाड़ी, रास्ता बंद

प्रधान ने बताया कि ग्रामीण खुद रास्ता बनाने में जुट गए हैं. प्रशासन से मांग है कि पक्का रास्ता बनाने और भूस्खलन रोकने और डंगे लगाने के लिए आर्थिक मदद करें, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही के लिए कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. इस साल भारी बर्फबारी से मलाणा गांव में अभी एक फीट बर्फ है. ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण जमीन धंस रही है, जिससे जगह-जगह पर भूस्खलन से नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित सहायता की मांग भी की है.

मलाणा में पहाड़ी दरकी, गांव को जाने वाला रास्ता खत्म
कुल्लू
जिला कुल्लू के दूरदराज के क्षेत्र मलाणा गांव के समीप भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है, इस कारण गांव को जाने वाले एकमात्र रास्ते का 20 मीटर के दायरे तक नामोनिशान मिट गया है। भूस्खलन से गांव के लोगों की कई बीघा भूमि और सेब के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। अभी भी गांव के समीप बह रहे नाले के साथ रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। गांव के लोग अपने स्तर पर रास्ता बनाने में जुट गए हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान भागे राम ने बताया गांव के समीप पहाड़ी  से भारी भूस्खलन रात के समय हुआ है, जिससे गांव को जाने वाला एकमात्र रास्ता बंद हो गया है। भूस्खलन के कारण गांव के बुध राम नामक व्यक्ति के दो दर्जन सेब के पेड़ नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा ग्रामीण स्वयं रास्ता बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पक्का रास्ता बनाने और भूस्खलन को रोकने के लिए डंगे लगाने के लिए आर्थिक मदद करें, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही के लिए कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। इस वर्ष भारी बर्फबारी से मलाणा गांव में अभी एक फीट बर्फ है। ऐसे में भारी बर्फबारी के कारण जमीन धंस रही है, जिससे जगह-जगह पर भूस्खलन से नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित सहायता की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.