ETV Bharat / state

बीआरओ ने शुरू की सड़क बहाली, किश्तवाड़ से जुड़ेगी लाहौल घाटी

बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग सहित लाहौल घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ 94 आरसीसी ने उदयपुर से किलाड़ की ओर भी सड़क बहाली शुरू कर दी.

road restoration work
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 12:34 PM IST

कुल्लू: बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग सहित लाहौल घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ 94 आरसीसी ने उदयपुर से किलाड़ की ओर भी सड़क बहाली शुरू कर दी.बीआरओ का दावा है कि लाहौल घाटी को किश्तवाड़ जम्मू के रास्ते शीघ्र बहाल कर लिया जाएगा. हालांकि रोहतांग दर्रे की बहाली को अभी समय लगेगा, लेकिन लाहौल के लोग उदयपुर, किश्तवाड़ होते हुए जम्मू के रास्ते घाटी से बाहर निकल सकते हैं.

road restoration work
road restoration work

घाटी के जम्मू से जुड़ते ही लोग बाया जम्मू घरों से बाहर आ जा सकेंगे. साथ ही हरी सब्जियों सहित जरूरत का सामान भी इस रास्ते आ सकेगा. बीआरओ ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली भी शुरू कर दी है. 475 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर मनाली की ओर से बीआरओ 70 आरसीसी 222 किमी दूर सरचू तक बर्फ को हटाएगी. इस मार्ग पर रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा बीआरओ की दिक्कतों को बढ़ाएगा. इस बार मनाली से सरचू तक अनेकों स्थानों में हिमखंड गिरे हैं. जिससे मार्ग बहाली में अधिक समय लगेगा. हालांकि बीआरओ का दावा है कि रात दिन एक कर मनाली-लेह मार्ग को समय पर बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे. बीआरओ ने मनाली से रोहतांग, शटिंगरी से सिसु, तांदी से उदयपुर, उदयपुर से तांदी, उदयपुर से तिंदी और तिंदी से किलाड़ की ओर एक साथ सड़क बहाली की रणनीति बनाई है. बीआरओ ने इन स्थानों में कुछ एक को छोड़कर सब जगह एक साथ मार्ग बहाली को गति दे दी है. बीआरओ का दावा है की रोहतांग दर्रे को बहाल करने को मनाली सहित सिसु की ओर से एक साथ चढ़ाई की जाएगी.

कुल्लू: बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग सहित लाहौल घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ 94 आरसीसी ने उदयपुर से किलाड़ की ओर भी सड़क बहाली शुरू कर दी.बीआरओ का दावा है कि लाहौल घाटी को किश्तवाड़ जम्मू के रास्ते शीघ्र बहाल कर लिया जाएगा. हालांकि रोहतांग दर्रे की बहाली को अभी समय लगेगा, लेकिन लाहौल के लोग उदयपुर, किश्तवाड़ होते हुए जम्मू के रास्ते घाटी से बाहर निकल सकते हैं.

road restoration work
road restoration work

घाटी के जम्मू से जुड़ते ही लोग बाया जम्मू घरों से बाहर आ जा सकेंगे. साथ ही हरी सब्जियों सहित जरूरत का सामान भी इस रास्ते आ सकेगा. बीआरओ ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली भी शुरू कर दी है. 475 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर मनाली की ओर से बीआरओ 70 आरसीसी 222 किमी दूर सरचू तक बर्फ को हटाएगी. इस मार्ग पर रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा बीआरओ की दिक्कतों को बढ़ाएगा. इस बार मनाली से सरचू तक अनेकों स्थानों में हिमखंड गिरे हैं. जिससे मार्ग बहाली में अधिक समय लगेगा. हालांकि बीआरओ का दावा है कि रात दिन एक कर मनाली-लेह मार्ग को समय पर बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे. बीआरओ ने मनाली से रोहतांग, शटिंगरी से सिसु, तांदी से उदयपुर, उदयपुर से तांदी, उदयपुर से तिंदी और तिंदी से किलाड़ की ओर एक साथ सड़क बहाली की रणनीति बनाई है. बीआरओ ने इन स्थानों में कुछ एक को छोड़कर सब जगह एक साथ मार्ग बहाली को गति दे दी है. बीआरओ का दावा है की रोहतांग दर्रे को बहाल करने को मनाली सहित सिसु की ओर से एक साथ चढ़ाई की जाएगी.
बीआरओ ने शुरू की सड़क बहाली, किश्तवाड़ से जुड़ेगी लाहुल घाटी
कुल्लू
बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग सहित लाहुल घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।  बीआरओ 94 आरसीसी ने उदयपुर से किलाड़ की ओर भी सड़क बहाली शुरू कर दी। बीआरओ का दावा है कि लाहुल घाटी को किश्तवाड़ जम्मू के रास्ते शीघ्र बहाल कर लिया जाएगा। हालांकि रोहतांग दर्रे की बहाली को अभी समय लगेगा। लेकिन लाहुल के लोग उदयपुर, किश्तवाड़ होते हुए जम्मू के रास्ते घाटी से बाहर निकल सकते हैं। लाहुल घाटी के जम्मू से जुड़ते ही लोग बाया जम्मू घरों से बाहर आ जा सकेंगे। साथ ही हरी सब्जियों सहित जरूरत का सामान भी इस रास्ते आ सकेगा। बीआरओ ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली भी शुरू कर दी है। 475 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर मनाली की ओर से बीआरओ 70 आरसीसी 222 किमी दूर सरचू तक बर्फ को हटाएगी। इस मार्ग पर रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा बीआरओ की दिक्कतों को बढ़ाएगा। इस बार मनाली से  सरचू तक अनेकों स्थानों में हिमखंड गिरे हैं। जिससे मार्ग बहाली में अधिक समय लगेगा। हालांकि बीआरओ का दावा है कि रात दिन एक कर मनाली-लेह मार्ग को समय पर बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे। बीआरओ ने मनाली से रोहतांग, शटिंगरी से सिसु, तांदी से उदयपुर, उदयपुर से तांदी, उदयपुर से तिंदी और तिंदी से किलाड़ की ओर एक साथ सड़क बहाली की रणनीति बनाई है। बीआरओ ने इन स्थानों में कुछ एक को छोड़कर सब जगह एक साथ मार्ग बहाली को गति दे दी है। बीआरओ का दावा है की रोहतांग दर्रे को बहाल करने को मनाली सहित सिसु की ओर से एक साथ चढ़ाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.