ETV Bharat / state

हिमस्खलन की चपेट में आए लापता पर्वतारोही की तलाश जारी, हवाई सेवा के जरिए भी ढूंढने का होगा प्रयास

फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा अब हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है. पढ़ें पूरा मामला....(Friendship Peak Trekking In Manali) (Youth Missing In Friendship Peak)

Friendship Peak Trekking In Manali
Friendship Peak Trekking In Manali
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 2:46 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा अब हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे पर्वतारोही के जीवित होने की उम्मीद कम होती जा रही है. हालांकि प्रशासन हवाई सेवा की भी व्यवस्था कर रहा है, लेकिन इस बीच अगर हिमपात हो जाता है तो रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो सकता है. पुलिस सहित एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम के साथ सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान की टीम भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हुई है. (Friendship Peak Trekking In Manali) (Youth Missing In Friendship Peak)

एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के महासचिव प्रवीण सूद ने बताया कि जिस जगह हिमस्खलन हुआ है वह स्थान बहुत ही जोखिम भरा है. अभी तो यह पता नहीं चल पाया है कि पर्वतारोही हिमस्खलन में दबा है या ढांक से लुढ़क गया है. उन्होंने बताया कि अगर सोमवार को लापता का पता नहीं चलता है तो टीम को वहीं कैंप लगाकर एक रात रहना होगा, ताकि तलाश की जा सके या हेलीकाप्टर से उस जगह उतरना होगा जहां वह रह रहा होगा.

गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग के साथ लगती 17,490 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक में शिमला का पर्वतारोही हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता हो गया है. घटना शनिवार दिन में 10 बजे हुई है. साथियों ने मनाली पुलिस को इसकी जानकारी शनिवार रात आठ बजे दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन (एटीओए) कुल्लू-मनाली की घटनास्थल पर गई संयुक्त रेस्क्यू टीम खाली हाथ लौट आई है. हिमस्खलन वाली जगह जोखिम भरी है. हालांकि टीम ने प्रयास किया, लेकिन पर्वतारोही का कुछ पता नहीं चल पाया. गौर रहे कि प्रशासन ने इन दिनों ट्रेकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में तीनों युवक बिना अनुमति ट्रेकिंग पर निकले थे.

पर्वतारोही सचिन व साहिल ने बताया कि 17 नवंबर को वे फ्रेंडशिप पीक को फतह करने गए थे. 18 को जब वो लौट रहे थे तो सुबह 10 बजे फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ. इस दौरान आशुतोष, पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अढ़शाला, डाकघर देहा, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमस्खलन की चपेट में आ गया. सचिन चौपाल (शिमला) व साहिल (मनाली) के अलेउ का रहने वाला है. वे दोपहर तक आशुतोष की तलाश करते रहे. उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद घटना की जानकारी देने मनाली थाना पहुंचे. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस व पर्वतरोहण संस्थान की टीम के साथ एडवेंचर टूर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर निकल गई है. उन्होंने बताया कि हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Theft in Shimla: शिमला में सेंध लगाकर 10 लाख की चोरी, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आए शिमला के पर्वतारोही की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा अब हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे पर्वतारोही के जीवित होने की उम्मीद कम होती जा रही है. हालांकि प्रशासन हवाई सेवा की भी व्यवस्था कर रहा है, लेकिन इस बीच अगर हिमपात हो जाता है तो रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो सकता है. पुलिस सहित एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम के साथ सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान की टीम भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हुई है. (Friendship Peak Trekking In Manali) (Youth Missing In Friendship Peak)

एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के महासचिव प्रवीण सूद ने बताया कि जिस जगह हिमस्खलन हुआ है वह स्थान बहुत ही जोखिम भरा है. अभी तो यह पता नहीं चल पाया है कि पर्वतारोही हिमस्खलन में दबा है या ढांक से लुढ़क गया है. उन्होंने बताया कि अगर सोमवार को लापता का पता नहीं चलता है तो टीम को वहीं कैंप लगाकर एक रात रहना होगा, ताकि तलाश की जा सके या हेलीकाप्टर से उस जगह उतरना होगा जहां वह रह रहा होगा.

गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग के साथ लगती 17,490 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक में शिमला का पर्वतारोही हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता हो गया है. घटना शनिवार दिन में 10 बजे हुई है. साथियों ने मनाली पुलिस को इसकी जानकारी शनिवार रात आठ बजे दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व एडवेंचर टूर आपरेटर एसोसिएशन (एटीओए) कुल्लू-मनाली की घटनास्थल पर गई संयुक्त रेस्क्यू टीम खाली हाथ लौट आई है. हिमस्खलन वाली जगह जोखिम भरी है. हालांकि टीम ने प्रयास किया, लेकिन पर्वतारोही का कुछ पता नहीं चल पाया. गौर रहे कि प्रशासन ने इन दिनों ट्रेकिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में तीनों युवक बिना अनुमति ट्रेकिंग पर निकले थे.

पर्वतारोही सचिन व साहिल ने बताया कि 17 नवंबर को वे फ्रेंडशिप पीक को फतह करने गए थे. 18 को जब वो लौट रहे थे तो सुबह 10 बजे फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ. इस दौरान आशुतोष, पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अढ़शाला, डाकघर देहा, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमस्खलन की चपेट में आ गया. सचिन चौपाल (शिमला) व साहिल (मनाली) के अलेउ का रहने वाला है. वे दोपहर तक आशुतोष की तलाश करते रहे. उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद घटना की जानकारी देने मनाली थाना पहुंचे. एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस व पर्वतरोहण संस्थान की टीम के साथ एडवेंचर टूर ओपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर निकल गई है. उन्होंने बताया कि हवाई सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Theft in Shimla: शिमला में सेंध लगाकर 10 लाख की चोरी, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.