कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में बर्फ के बीच जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान केलांग में माइनस आठ डिग्री तापमान के बीच जवानों का हौसला नहीं डगमगआया. वहीं, पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य टुकड़ियों ने डीसी केके सरोच को परेड की सलामी भी दी.
लाहौल स्पीति पुलिस के एएसआई तृप्ति राम ने परेड का नेतृत्व किया. परेड के लिए पहले पुलिस ग्राउंड से करीब तीन फीट बर्फ को मशीनों से हटाया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद गणतंत्र दिवस मनाने के लिए केलांग में लोगों की भारी भीड़ जुटी.
इस अवसर पर उपायुक्त केके सरोच ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारे देश को एक प्रभुता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है. जिला के विकास की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजतीय क्षेत्रों की विभिन विकासात्मक गतिविधियों के लिए बजट का नौ फीसदी हिस्सा प्रतिवर्ष आवंटित करती है. केके सरोच ने कहा कि लाहौल स्पीति की जनजातीय उप योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास कार्यों के लिए 51 करोड़ 18 लाख रुपये बजट का प्रावधान रखा गया है.
ये भी पढ़ें- रिब्बा गांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस, देवता कासु राज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज