कुल्लू: जिला कुल्लू में भी आम बजट के बारे में लोगों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. व्यवसायी जितेंद्र राजपूत का कहना है कि यह बजट आम लोगों के हित में है और बजट में निवेश की जो भी बातें कही गई है, उसे भारत की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा. अब जल्द से जल्द केंद्र सरकार को बजट में की गई बातों पर अमल में लाना होगा ताकि आम लोगों तक इसका फायदा पहुंच सके.
वहीं, स्थानीय महिला किरण का कहना है कि सोने और पेट्रोल-डीजल पर सरकार द्वारा टैक्स को बढ़ाया गया है. जिससे सोने के आभूषण महंगे होंगे और पेट्रोल व डीजल की महंगाई से गृहणी को नुकसान होगा. पहाड़ी राज्य होने के नाते यहां सभी प्रकार के माल ढुलाई के लिए ट्रकों का प्रयोग किया जाता है. डीजल महंगा होने से माल की ढुलाई भी महंगी हो जाएगी, जिसका असर महिलाओं के बजट में देखने को मिलेगा.
इसके अलावा अधिवक्ता नवनीत सूद का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है, उसमें कुछ खास नया नहीं है. केंद्र सरकार को चाहिए था कि वे बजट में इंडियन एयरलाइन बीएसएनएल कंपनियों को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाती, लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. इससे निजी व सरकारी क्षेत्रों की कंपनियों में काम कर रहे लोगों को नुकसान उठाना पड़ेगा.