ETV Bharat / state

अटल टनल शिलान्यास पट्टिका मामले में युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

अटल टनल रोहतांग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस की ओर से शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने के मामले को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई.

कुल्लू युवा कांग्रेस
कुल्लू युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:06 PM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रोजाना कांग्रेस के विभिन्न संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. अब युवा कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में कूद पड़ी है.

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस की ओर से शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने के मामले को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए और प्रदेश सरकार को तानाशाह करार दिया.

कुल्लू युवा कांग्रेस
कुल्लू युवा कांग्रेस.

वहीं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी सांकेतिक रूप से डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से शिलान्यास पट्टिका को हटाना और उसे बीआरओ के गोदाम में रखना बिल्कुल भी सही नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि प्रदेश कांग्रेस पट्टिका को लगाने का मामला सरकार के समक्ष उठा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और अभी तक पट्टिका को नहीं लगाया गया है. अब युवा कांग्रेस भी इसके विरोध में मैदान में उतर आई है. वीर सिंह का कहना है कि शिलान्यास पट्टिका मामले में अब युवा कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन करेगी.

अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने युवाओं के प्रति अपने तानाशाही रवैया को नहीं बदला तो युवा कांग्रेस जिला में रणनीति के तहत काम करेगी. गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग में शिलान्यास पट्टिका को हटाए जाने के मामले को लेकर रोजाना धरने प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में बड़े प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें: पर्यटन को शिखर तक ले जाने में मददगार साबित होगी अटल टनल : राज्यपाल

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रोजाना कांग्रेस के विभिन्न संगठनों की ओर से धरना प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. अब युवा कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में कूद पड़ी है.

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस की ओर से शिलान्यास पट्टिका हटाए जाने के मामले को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया. ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक एक रैली भी निकाली गई. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए और प्रदेश सरकार को तानाशाह करार दिया.

कुल्लू युवा कांग्रेस
कुल्लू युवा कांग्रेस.

वहीं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भी सांकेतिक रूप से डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से शिलान्यास पट्टिका को हटाना और उसे बीआरओ के गोदाम में रखना बिल्कुल भी सही नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि प्रदेश कांग्रेस पट्टिका को लगाने का मामला सरकार के समक्ष उठा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और अभी तक पट्टिका को नहीं लगाया गया है. अब युवा कांग्रेस भी इसके विरोध में मैदान में उतर आई है. वीर सिंह का कहना है कि शिलान्यास पट्टिका मामले में अब युवा कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन करेगी.

अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने युवाओं के प्रति अपने तानाशाही रवैया को नहीं बदला तो युवा कांग्रेस जिला में रणनीति के तहत काम करेगी. गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग में शिलान्यास पट्टिका को हटाए जाने के मामले को लेकर रोजाना धरने प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में बड़े प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें: पर्यटन को शिखर तक ले जाने में मददगार साबित होगी अटल टनल : राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.