कुल्लू: पुलिस के पीओ सेल ने साढ़े सात लाख कैश व आभूषण चोरी मामले के उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शातिर को पुलिस ने धर्मशाला के सिद्धबाड़ी से गिरफ्तार किया है.
शातिर ने पांच साल पहले मनाली में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था. चोरी के मामले में मनाली कोर्ट ने उसे एक साल पहले उद्घोषित अपराधी करार दिया था. जानकारी के अनुसार गोविंद उर्फ गोविंदा उम्र 29 साल निवासी मठलेहड़, डाकघर रत्ती, तहसील बल्ह, जिला मंडी के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आरोपी ने करीब साढ़े सात लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था. इसके बाद कोर्ट ने मामले में 12 सितंबर 2019 को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह पुलिस की नजरों से बच रहा था. इस बार पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि वह उसमें फंस गया.
उधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस के पीओ सेल ने आजकल अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत कई उद्घोषित अपराधी पकड़े जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है