ETV Bharat / state

कुल्लूः आनी और निरमंड उपमंडल के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, थमा चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:52 PM IST

कुल्लू के आनी उपमंडल में 72 और निरमंड में 63 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई. जिन पंचायतों में पहले चरण में 17 जनवरी को चुनाव होना है. वहां 48 घंटे पूर्व प्रचार थम जाएगा. यदि कोई भी प्रत्याशी प्रचार थमने के बाद नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रत्याशियों और लोगों से शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहयोग की अपील की है.

polling parties leaves to Anni
polling parties leaves to Anni

आनी/कुल्लूः पंचायती राज चुनावों के चलते राज्य चुनाव आयोग की ओर से आनी खंड में 72 और निरमंड खंड में 63 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए आज रवाना किया गया. राज्य परिवहन निगम की बसों में पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

आरओ (पंचायत)/उपमंडल अधिकारी (ना.) चेत सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में पहले चरण में 17 जनवरी को चुनाव होना है. यहां होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम से ही चुनाव प्रचार थम गया.

प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी

इसी तरह दूसरे चरण में 19 जनवरी और तीसरे चरण में 21 जनवरी को जिन पंचायतों में चुनाव होगा. वहां भी 48 घंटे पूर्व प्रचार रुक जाएगा. प्रचार थमने के बाद न तो कोई रैली होगी, न ही कोई जनसभा आयोजित की जाएगी. लाउडस्पीकर से भी प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे.

उनका कहना है कि प्रत्याशी प्रचार थमने के पश्चात केवल डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद संबंधित पंचायतों में मतगणना होगी. प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों का चुनाव परिणाम सांय तक घोषित कर दिया जाएगा. बीडीसी और जिला परिषद चुनावों के परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को मतगणना के पश्चात की जाएगी.

आरओ चेत सिंह ने कहा

आरओ चेत सिंह का कहना है कि यदि कोई भी प्रत्याशी प्रचार थमने के बाद नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रत्याशियों और लोगों से शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहयोग की अपील की है.

यहां 15 जनवरी को थम गया प्रचार

निरमंड में प्रथम चरण में 17 जनवरी को ग्राम पंचायत सरघा, बाड़ी, तुनन, निशानी, अर्सु, जुआगी, बड़ीघार, लोट, चायल, शिल्ली, राहणु कुल 11 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में प्रथम चरण में 17 जनवरी को लगौटी, टकरासी, मुहान, कराड़, मुंडद़ढ़, कराणा, खनी, कोहिला, देऊठी, डिंगीधार, जाबन, ब्यूंगल और खनाग कुल 13 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इन पंचायतों में 15 जनवरी शाम को प्रचार थम गया है.

यहां 17 जनवरी को थमेगा प्रचार

निरमंड में दूसरे चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत कुशवा, ब्रो, जगातखाना, त्वार, कोट, डीम, शिशवी, दुराह, सराहन, गमोग कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में दूसरे चरण में 19 जनवरी को फनौटी, बिशलाधार, लझेरी, पोखरी, बिनन, कराणा-1, बटाला, बुच्छैर, शिल्ली, बेहना, नम्होंग और कुठेड़ कुल 12 ग्राम पंचायतों में मतदना होगा. इन पंचायतों में 17 जनवरी शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा.

यहां 19 जनवरी शाम के बाद चुनाव प्रचार पर रोक

निरमंड में तीसरे चरण में 21 जनवरी को ग्राम पंचायत बखन, खरगा, पोशना, बाहवा, भालसी, कोटी, गडेज, नित्थर, नोर, घाटू तथा देहरा कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में तीसरा चरण में 21 जनवरी को करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओ, रोपा, तलूना, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश, आनी और पलेही ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इन पंचायतों में 19 जनवरी शाम के बाद चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी.

आनी/कुल्लूः पंचायती राज चुनावों के चलते राज्य चुनाव आयोग की ओर से आनी खंड में 72 और निरमंड खंड में 63 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए आज रवाना किया गया. राज्य परिवहन निगम की बसों में पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

आरओ (पंचायत)/उपमंडल अधिकारी (ना.) चेत सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हैं. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में पहले चरण में 17 जनवरी को चुनाव होना है. यहां होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम से ही चुनाव प्रचार थम गया.

प्रचार थमने के बाद डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी

इसी तरह दूसरे चरण में 19 जनवरी और तीसरे चरण में 21 जनवरी को जिन पंचायतों में चुनाव होगा. वहां भी 48 घंटे पूर्व प्रचार रुक जाएगा. प्रचार थमने के बाद न तो कोई रैली होगी, न ही कोई जनसभा आयोजित की जाएगी. लाउडस्पीकर से भी प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे.

उनका कहना है कि प्रत्याशी प्रचार थमने के पश्चात केवल डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद संबंधित पंचायतों में मतगणना होगी. प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों का चुनाव परिणाम सांय तक घोषित कर दिया जाएगा. बीडीसी और जिला परिषद चुनावों के परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को मतगणना के पश्चात की जाएगी.

आरओ चेत सिंह ने कहा

आरओ चेत सिंह का कहना है कि यदि कोई भी प्रत्याशी प्रचार थमने के बाद नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रत्याशियों और लोगों से शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहयोग की अपील की है.

यहां 15 जनवरी को थम गया प्रचार

निरमंड में प्रथम चरण में 17 जनवरी को ग्राम पंचायत सरघा, बाड़ी, तुनन, निशानी, अर्सु, जुआगी, बड़ीघार, लोट, चायल, शिल्ली, राहणु कुल 11 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में प्रथम चरण में 17 जनवरी को लगौटी, टकरासी, मुहान, कराड़, मुंडद़ढ़, कराणा, खनी, कोहिला, देऊठी, डिंगीधार, जाबन, ब्यूंगल और खनाग कुल 13 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इन पंचायतों में 15 जनवरी शाम को प्रचार थम गया है.

यहां 17 जनवरी को थमेगा प्रचार

निरमंड में दूसरे चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत कुशवा, ब्रो, जगातखाना, त्वार, कोट, डीम, शिशवी, दुराह, सराहन, गमोग कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में दूसरे चरण में 19 जनवरी को फनौटी, बिशलाधार, लझेरी, पोखरी, बिनन, कराणा-1, बटाला, बुच्छैर, शिल्ली, बेहना, नम्होंग और कुठेड़ कुल 12 ग्राम पंचायतों में मतदना होगा. इन पंचायतों में 17 जनवरी शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा.

यहां 19 जनवरी शाम के बाद चुनाव प्रचार पर रोक

निरमंड में तीसरे चरण में 21 जनवरी को ग्राम पंचायत बखन, खरगा, पोशना, बाहवा, भालसी, कोटी, गडेज, नित्थर, नोर, घाटू तथा देहरा कुल 10 पंचायतों के लिए मतदान होगा. आनी में तीसरा चरण में 21 जनवरी को करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओ, रोपा, तलूना, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश, आनी और पलेही ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इन पंचायतों में 19 जनवरी शाम के बाद चुनाव प्रचार पर रोक रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.