ETV Bharat / state

करंट से युवक की मौत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 जेई व 3 लाइनमैन गिरफ्तार - electricity board himachal news

कुल्ल में बीते दिनों बिजली के खम्भे पर करंट लगने से हुए युवक की मौत पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शरू कर दी है. पुलिस ने बिजली विभाग के एक जेई समेत तीन लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

police arrested 4 people in death case of man in kullu
करंट से युवक की मौत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:00 PM IST

कुल्लू: जिला के मुख्यालय शीशा माटी चौक पर बीते दिनों बिजली के खम्भे पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली विभाग के एक जेई और तीन लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि करंट लगने के बाद युवक करीब आधे घंटे तक बिजली के खम्भे पर ही लटकता रहा. उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उसे नीचे उतारा और एम्बुलेंस में डालकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

इस मामले में पुलिस ने दोषी लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि जब युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा था उस वक्त बिजली बोर्ड के जेई और कुछ कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जब युवक खम्भे पर चढ़ रहा था उस दौरान बिजली को बंद नहीं किया गया था. बिजली ऑन रहने के कारण युवक करंट से झुलस गया और उसकी मौत हो गई थी.

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली बोर्ड के एक जेई और 3 लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अभी भी जारी है.

गौर रहे कि युवक के बिजली के खम्भे पर करंट से लटकने के चलते ढालपुर में भी काफी माहौल गरमा गया था. इस दौरान लोगों ने बिजली बोर्ड मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे. बाद में पुलिस के आने पर लोगों को शांत किया गया था.

ये भी पढ़ें: बचत के पैसों से कोरोना के खिलाफ जंग, कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहा ये गरीब परिवार

कुल्लू: जिला के मुख्यालय शीशा माटी चौक पर बीते दिनों बिजली के खम्भे पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली विभाग के एक जेई और तीन लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि करंट लगने के बाद युवक करीब आधे घंटे तक बिजली के खम्भे पर ही लटकता रहा. उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने उसे नीचे उतारा और एम्बुलेंस में डालकर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

इस मामले में पुलिस ने दोषी लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि जब युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा था उस वक्त बिजली बोर्ड के जेई और कुछ कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि जब युवक खम्भे पर चढ़ रहा था उस दौरान बिजली को बंद नहीं किया गया था. बिजली ऑन रहने के कारण युवक करंट से झुलस गया और उसकी मौत हो गई थी.

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली बोर्ड के एक जेई और 3 लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अभी भी जारी है.

गौर रहे कि युवक के बिजली के खम्भे पर करंट से लटकने के चलते ढालपुर में भी काफी माहौल गरमा गया था. इस दौरान लोगों ने बिजली बोर्ड मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे. बाद में पुलिस के आने पर लोगों को शांत किया गया था.

ये भी पढ़ें: बचत के पैसों से कोरोना के खिलाफ जंग, कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहा ये गरीब परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.