शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज यानि बुधवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम लाहौल-स्पीति में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 90.33 रुपये और लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम हमीरपुर और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 88.80 रुपये और डीजल 80.69 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 87.41 रुपये और डीजल 79.54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 88.32 रुपये और डीजल 80.31 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 87.98 रुपये और डीजल 80.00 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 88.35 रुपये और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 89.45 रुपये और डीजल 82.05 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 87.54 रुपये और डीजल 79.67 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 90.33 रुपये और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 88.79 रुपये और डीजल 80.74 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 87.44 रुपये और डीजल 79.59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 86.46 रुपये और डीजल 78.65 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट