कुल्लू: जिले के मुख्यद्वार भुंतर में लोगों के विरोध करने के बाद विभाग हरकत में आ गया है. शनिवार शाम से विभाग ने खराब रोड़ में पैच वर्क का कार्य शुरू करवा दिया है.
बता दें कि मनाली से चंडीगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुंतर के पास सैनिक चौक से हाथीथान तक सड़क के गड्ढे न भरे जाने से नाराज लोगों ने 3 अप्रैल को गांधीगीरी का रास्ता अपना लिया. लोगों ने सड़क पर पड़े गड्ढों में मिट्टी डालकर उसमें पौधे रोप दिए. हालांकि, लोगों ने इसे आरंभिक चेतावनी के रूप में की गई कार्रवाई कहा. उन्होंने कहा थी कि अगर जल्द सड़क के हालात न बदले गए तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा.
गौर रहे कि भुंतर, सैनिक चौक से लेकर हाथीथान तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकनि मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को कई दिक्कतें पेश आ रही थी. लोगों को हर दिन हादसों की चिंता सताती थी.
विश्व भर में कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर मशहूर है, लेकिन मुख्यद्वार की खराब सड़कें मशहूर पर्यटक नगरी की खूबसूरती को तारतार कर रही थी. सड़क का पैच वर्क शुरू होने से जनता ने राहत की सांस ली है.