ETV Bharat / state

भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू, किरकिरी होने के बाद गहरी नींद से जागा विभाग - हिमाचल

मनाली से चंडीगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुंतर से हाथीथान रोड़ का काम शुरू. लोगों ने ली राहत की सांस.

भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:48 PM IST

कुल्लू: जिले के मुख्यद्वार भुंतर में लोगों के विरोध करने के बाद विभाग हरकत में आ गया है. शनिवार शाम से विभाग ने खराब रोड़ में पैच वर्क का कार्य शुरू करवा दिया है.

patch work begins from Bhuntar
भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू

बता दें कि मनाली से चंडीगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुंतर के पास सैनिक चौक से हाथीथान तक सड़क के गड्ढे न भरे जाने से नाराज लोगों ने 3 अप्रैल को गांधीगीरी का रास्ता अपना लिया. लोगों ने सड़क पर पड़े गड्ढों में मिट्टी डालकर उसमें पौधे रोप दिए. हालांकि, लोगों ने इसे आरंभिक चेतावनी के रूप में की गई कार्रवाई कहा. उन्होंने कहा थी कि अगर जल्द सड़क के हालात न बदले गए तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा.

patch work begins from Bhuntar
भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू

गौर रहे कि भुंतर, सैनिक चौक से लेकर हाथीथान तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकनि मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को कई दिक्कतें पेश आ रही थी. लोगों को हर दिन हादसों की चिंता सताती थी.

विश्व भर में कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर मशहूर है, लेकिन मुख्यद्वार की खराब सड़कें मशहूर पर्यटक नगरी की खूबसूरती को तारतार कर रही थी. सड़क का पैच वर्क शुरू होने से जनता ने राहत की सांस ली है.

कुल्लू: जिले के मुख्यद्वार भुंतर में लोगों के विरोध करने के बाद विभाग हरकत में आ गया है. शनिवार शाम से विभाग ने खराब रोड़ में पैच वर्क का कार्य शुरू करवा दिया है.

patch work begins from Bhuntar
भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू

बता दें कि मनाली से चंडीगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुंतर के पास सैनिक चौक से हाथीथान तक सड़क के गड्ढे न भरे जाने से नाराज लोगों ने 3 अप्रैल को गांधीगीरी का रास्ता अपना लिया. लोगों ने सड़क पर पड़े गड्ढों में मिट्टी डालकर उसमें पौधे रोप दिए. हालांकि, लोगों ने इसे आरंभिक चेतावनी के रूप में की गई कार्रवाई कहा. उन्होंने कहा थी कि अगर जल्द सड़क के हालात न बदले गए तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा.

patch work begins from Bhuntar
भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू

गौर रहे कि भुंतर, सैनिक चौक से लेकर हाथीथान तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकनि मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को कई दिक्कतें पेश आ रही थी. लोगों को हर दिन हादसों की चिंता सताती थी.

विश्व भर में कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर मशहूर है, लेकिन मुख्यद्वार की खराब सड़कें मशहूर पर्यटक नगरी की खूबसूरती को तारतार कर रही थी. सड़क का पैच वर्क शुरू होने से जनता ने राहत की सांस ली है.


भुंतर से हाथिथान रोड़ का पैच वर्क शुरू 
-जनता ने सड़क मेंं पड़े गड्डों मेंं पौधे रोप कर विभाग का किया था विरोध 
किरकिरी होने के बाद गहरी निंद्रा से जागा विभाग  
कुल्लू                                                             
जिला कुल्लू के मुख्यद्वार भुंतर में सड़कों की खराब हालत के बाद अब विभाग जाग गया है। लोगो के विरोध के बाद विभाग तुरंत हरकत मेंं आया और इस खराब रोड़ मेंं पैच वर्क का कार्य शुरू करवा दिया। गौर रहे कि भुंतर, सैनिक चौक से लेकर हाथीथान तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस कारण स्थानीय वाहन चालकों सहित सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क खराब होने के कारण जहां वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रही थी। वहीं राहगीर भी हर रोज परेशान थे । इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। खराब सड़क के कारण  पर पैदल चल रही आम जनता के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों को भी हर दिन हादसे की चिंता सताती थी। विश्व भर में कुल्लू –मनाली एयरपोर्ट भुंतर मशहूर है लेकिन मुख्यद्वार की खराब सड़कें मशहूर पर्यटक नगरी की खूबसूरती को तारतार कर रही थी। सड़क का पैच वर्क शुरू होने से जनता ने राहत की सांस ली है। 
 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.