ETV Bharat / state

कुल्लू में एक और River Rafting साइट तैयार, रामशिला से पिरडी के लिए शुरू हुई रिवर राफ्टिंग - CPS Sunder Thakur

कुल्लू पर्यटन विभाग ने कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू कर दी है. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने रिवर राफ्टिंग पॉइंट से हरी झंडी दिखाकर राफ्टिंग को शुरू किया. इससे घाटी के युवाओं को रोजगार मिलेगा और सैलानी भी नए स्ट्रेच पर राफ्टिंग का मजा ले पाएंगे.

River rafting started from Ramshila to Pirdi in Kullu.
कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू.
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 8:15 PM IST

कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. कुल्लू जिले में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जिला कुल्लू अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. वहीं, अब सैलानी कुल्लू में एक और रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग का भी मजा ले सकेंगे. पर्यटन विभाग ने कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रिवर राफ्टिंग पॉइंट से राफ्टिंग को शुरू किया है.

कुल्लू में नया रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग तैयार: बता दें की इससे पहले कुल्लू में बबेली से रामशिला तक ही रिवर राफ्टिंग की जाती थी और उसके बाद सैलानी पिरडी से झिड़ी तक रिवर राफ्टिंग के रोमांच का मजा लेते थे. इस बीच अब कुल्लू पर्यटन विभाग ने एक और राफ्टिंग पॉइंट शुरू कर दिया गया है. जिससे अब सैलानियों को कुल्लू में रिवर राफ्टिंग का दोगुना मजा मिलने वाला है. पर्यटन विभाग द्वारा ये पहल कुल्लु जिले में पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने के लिए की गई है. इससे और भी ज्यादा संख्या में पर्यटक कुल्लू की ओर आकर्षित होंगे. कुल्लू में राफ्टिंग के कारोबार से जुड़े हुए जगरूप नेगी का कहना है कि रामशिला से पीरडी तक नए रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग के लिए तैयार होने से घाटी के युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, सैलानियों को भी नए स्ट्रेच पर राफ्टिंग रोमांच का आनंद मिलेगा.

रिवर राफ्टिंग से युवाओं को रोजगार: इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. गर्मियों के सीजन में हजारों की संख्या में रोजाना सैलानी रिवर राफ्टिंग का मजा लेते हैं और कुल्लू के 5 हजार युवा इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा, ताकि टूरिज्म के जरीए स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से अधिकतर राफ्टिंग की बुकिंग हो रही है. जिससे स्थानीय राफ्ट संचालकों को 50 प्रतिशत भी आय नहीं हो पा रही है. ऐसे में अधिक से अधिक राफ्टिंग पॉइंट को विकसित किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवाओं को बिचौलियों से राहत मिल सके और टूरिज्म के जरीए इनको ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले.

ये भी पढे़ं: रिवर राफ्टिंग करते हुए हो जाइए सावधान, कुल्लू में 9 सालों में 10 सैलानी गंवा चुके हैं जान

कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. कुल्लू जिले में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जिला कुल्लू अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. वहीं, अब सैलानी कुल्लू में एक और रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग का भी मजा ले सकेंगे. पर्यटन विभाग ने कुल्लू में रामशिला से लेकर पिरडी तक रिवर राफ्टिंग शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रिवर राफ्टिंग पॉइंट से राफ्टिंग को शुरू किया है.

कुल्लू में नया रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग तैयार: बता दें की इससे पहले कुल्लू में बबेली से रामशिला तक ही रिवर राफ्टिंग की जाती थी और उसके बाद सैलानी पिरडी से झिड़ी तक रिवर राफ्टिंग के रोमांच का मजा लेते थे. इस बीच अब कुल्लू पर्यटन विभाग ने एक और राफ्टिंग पॉइंट शुरू कर दिया गया है. जिससे अब सैलानियों को कुल्लू में रिवर राफ्टिंग का दोगुना मजा मिलने वाला है. पर्यटन विभाग द्वारा ये पहल कुल्लु जिले में पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने के लिए की गई है. इससे और भी ज्यादा संख्या में पर्यटक कुल्लू की ओर आकर्षित होंगे. कुल्लू में राफ्टिंग के कारोबार से जुड़े हुए जगरूप नेगी का कहना है कि रामशिला से पीरडी तक नए रिवर स्ट्रेच राफ्टिंग के लिए तैयार होने से घाटी के युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, सैलानियों को भी नए स्ट्रेच पर राफ्टिंग रोमांच का आनंद मिलेगा.

रिवर राफ्टिंग से युवाओं को रोजगार: इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. गर्मियों के सीजन में हजारों की संख्या में रोजाना सैलानी रिवर राफ्टिंग का मजा लेते हैं और कुल्लू के 5 हजार युवा इस कारोबार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा, ताकि टूरिज्म के जरीए स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत हो सके. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से अधिकतर राफ्टिंग की बुकिंग हो रही है. जिससे स्थानीय राफ्ट संचालकों को 50 प्रतिशत भी आय नहीं हो पा रही है. ऐसे में अधिक से अधिक राफ्टिंग पॉइंट को विकसित किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवाओं को बिचौलियों से राहत मिल सके और टूरिज्म के जरीए इनको ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले.

ये भी पढे़ं: रिवर राफ्टिंग करते हुए हो जाइए सावधान, कुल्लू में 9 सालों में 10 सैलानी गंवा चुके हैं जान

Last Updated : Jun 9, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.