कुल्लू: जिला कुल्लू में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. एसआई रामलाल की अगुवाई में बंजार थाना क्षेत्र के तहत नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 168 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एसआई रामलाल के नेतृत्व में तीर्थन घाटी के साईरोपा में नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबराया और हाथ लिया थैला फेंक कर भागने लगा, जिस पर टीम ने उसे दबोच लिया. जब उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके गए थैले की जांच की तो उसमें से 1 किलो 168 ग्राम अफीम बरामद हुई.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि अफीम तस्कर की पहचान बीजू राम गांव मंझली, डाकघर बठाहड़ बंजार के रूप में हुई है. आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में नोएडा से गिरफ्तार किए 2 आरोपी, 16 लाख का लगाया था चूना