कुल्लूः प्रवेश द्वार भुंतर में पिछले 8 महीनों से कूड़े की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. नगर पंचायत भुंतर को कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए भूमि मिल गई है. नगर पंचायत अब इस जमीन पर अपना कूड़ा संयंत्र लगाकर कूड़े का निष्पादन कर सकेगी. ऐसे में भुंतर में कहीं भी कूड़े के ढेर नजर न आने की उम्मीद जताई जा रही है.
कूड़ा संयंत्र के लिए करीब एक बीघा से अधिक भूमि के लिए एपीएमसी ने अपनी एनओसी दे दी है. अब इस जमीन पर नगर पंचायत कूड़ा सयंत्र बना सकेगी. इससे पहले नगर पंचायत को कूड़ा संयंत्र के लिए भूमि नहीं मिल पा रही थी. जिससे शहर में कई जगहों पर कूड़े को डंप किया जा रहा था.
जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर को लेकर कई लोगों ने नगर पंचायत के पास भी अपनी आपत्ति जाहिर की थी. गौर रहे कि एनजीटी के आदेश पर पिरडी स्थित कूड़ा सयंत्र को बंद कर दिया गया था. उसके बाद नगर पंचायत के पास कूड़ा डंप करने के लिए कोई जगह नहीं बची थी.
वहीं, नगर पंचायत भुंतर के अध्यक्ष कर्ण ठाकुर ने बताया कि भुंतर में कूड़ा संयंत्र के लिए अब जमीन का प्रावधान हो चुका है. एपीएमसी में एक बीघा से अधिक भूमि पर कूड़ा संयंत्र बनाने के लिए एनओसी प्रदान कर दी है. जल्द ही यहां पर कूड़े का निष्पादन शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः हिमाचल में मानसून की दस्तक में हो सकती है देरी, गर्मी का टॉर्चर जारी