कुल्लूः जिला कुल्लू की लगघाटी को जोड़ने वाली सड़क पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण बंद हो गई है. भुट्टी के समीप पहाड़ी से सुबह के समय बड़ी बड़ी चट्टानें गिरी. जिस कारण दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया है.
वहीं, सड़क बन्द होने के कारण सैकड़ों लोगों को मलबे के ऊपर से पैदल गुजरकर कुल्लू आना पड़ रहा है. भुट्टी पंचायत के उपप्रधान हिम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने विभाग को कई बार इस मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन से अवगत करवाया था लेकिन कोई भी कार्रवाई अमल नहीं लाई गई.
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ाई कार्य के दौरान लापरवाही के चलते लोगों को ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वही, ग्राम कमेटी के प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि बार-बार भूस्खलन से गांव को खतरा पैदा हो गया है. लोक निर्माण विभाग भी इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय राज ने बताया कि मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही विभाग की मशीनरी मौके के लिए भेज दी है. जल्द ही मलबा हटाकर मार्ग यातायात के लिए बहाल किया जाएगा.