कुल्लू: जिला कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प अब कानून के दरवाजे पर पहुंच गई है. कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के बेटे भाविक ने पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार और उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है.
कुल्लू पुलिस को दी शिकायत में विधायक सुंदर ठाकुर के बेटे भाविक ठाकुर ने बताया कि गुरुवार दोपहर गेट पर चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी. बाहर आकर देखने पर पाया कि पूर्व विधायक महेश्वर सिंह करीब 40 लोगों के साथ गेट के बाहर खड़े थे. इस दौरान पूर्व विधायक ने होटल मैनेजर को धक्का मारा और अंदर घुस आए.
भाविक ठाकुर ने बताया कि पूर्व विधायक के यहां आने का कारण पूछने पर उनके साथ आए लोगों ने मुझे भी धक्का मार गिरा दिया. साथ ही होटल परिसर को भी करीब 20 मिनट तक घेर कर रखा. इस दौरान उन्होंने मुझे और मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दी. भाविक ठाकुर ने पुलिस से पिता सुंदर ठाकुर और अपने लिए सुरक्षा देने की मांग की है.
वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का कहना है कि उनका कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय का घेराव करना था. वह सरकारी भूमि पर शांति से धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता आए और वे उन्हें गालियां देने लगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया, जिसके चलते उन्होंने कुल्लू पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के होटल परिसर में धरना प्रदर्शन किया था, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया था. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत किया गया था. इस दौरान पुलिस बल भी वहां मौजूद रहा.
वहीं, कुल्लू पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक के होटल परिसर में घुसे BJP कार्यकर्ता