कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए विधायक निधि के माध्यम से एम्बुलेंस प्रदान की (Manikaran Hospital got an ambulance)गई. ऐसे में अब मणिकर्ण पीएचसी में लोगों को एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी और मरीजों को रेफर करने में भी आसानी होगी. सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने विधायक निधि के माध्यम से एक एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन को भेंट की. इससे पहले भी विधायक सुंदर ठाकुर ने लग घाटी और तेगुबेहड़ में एंबुलेंस विधायक निधि के माध्यम से प्रदान की है. मणिकर्ण अस्पताल में भी एंबुलेंस होने से यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
मणिकर्ण पहुंचे कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sundar Singh Manikaran tour)ने अस्पताल प्रशासन को एंबुलेंस प्रदान करते हुए कहा कि मणिकर्ण घाटी पूरे देश दुनिया में पर्यटन के लिए विख्यात और यहां पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहींं, मणिकर्ण घाटी के कई हिस्से दुर्गम इलाकों में भी स्थित ,जहां पर लोगों को आवागमन के लिए भी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसकी परेशानी बढ़ जाती है. लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस अस्पताल को प्रदान की गई.
विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि यह एंबुलेंस पार्वती घाटी के लोगों के लिए ही इस्तेमाल की जाएगी और अगर किसी व्यक्ति को अस्पताल से कुल्लू या अन्य अस्पताल के लिए रेफर किया जाता, तो उसको भी काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मणिकर्ण घाटी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए वे प्रयास कर रहे , ताकि लोगों को इलाज के लिए कुल्लू या फिर अन्य अस्पतालों में नहीं जाना पड़े.
ये भी पढ़ें :लाहौल घाटी में मौसम साफ, सोलंग नाला तक भेजे जा रहे पर्यटक