कुल्लूः प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि बाहरी राज्यों के लिए रेफर किए जाने वाले मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस का होना काफी जरूरी है. कुलदीप राठौर ने कहा कि अगर बंजार हादसे में भी सरकार ने गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद कुछ लोगों की जान को बचाया जा सकता था.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे बड़े मामलों में मरीजों की सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया जाना चाहिए और ऐसी स्थिति में मरीजों को तुरंत एअरलिफ्ट किया जाना चाहिए. कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंजार अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या पूरी होती तो भी मरीजों को काफी राहत मिलती. बंजार अस्पताल में न तो मरीजों के लिए भवन है और न ही डॉक्टरों की उचित व्यवस्था है.
राठौर ने कहा कि बंजार का अस्पताल मात्र एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है. वहीं, सड़क की खराब स्थिति के चलते बंजार से कुल्लू का सफर तय करने के लिए भी 4 घंटे से अधिक का समय लग रहा है तो ऐसे में मरीज की जान कहां तक सुरक्षित है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर यह बात करते हैं कि हिमाचल शिखर की ओर अग्रसर है, लेकिन सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है. प्रदेश में सड़कों की हालत काफी खराब है और अस्पतालों में डॉक्टर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी काफी कमी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हादसे वाले दिन भी बंजार अस्पताल से बिजली गायब रही और डॉक्टरों को मोबाइल के टॉर्च के सहारे मरीजों का इलाज करना पड़ा. ऐसे में वे खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखेंगे और उनसे मांग रखी जाएगी कि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जल्द से जल्द कदम उठाया जाए.