कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति में कोरोना के अब तक कुल 4 मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये सभी लोग मनाली-लेह मार्ग पर बीआरओ के निजी ठेकेदार के पास पटसेउ में पुल निर्माण का काम कर रहे थे. अब एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय केलांग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यह जानकारी उपायुक्त लाहौल-स्पीति कमल कांत सरोच ने दी.
डीसी लाहौल-स्पीति ने बताया कि केलांग अस्पताल में 29 जून को दो पॉजिटिव मामले आए थे. इनके संपर्क में आए दो और लोग पॉजिटिव पाए गए. ये सभी बाहरी राज्यों से संबंधित हैं, लेकिन ये लोग केलांग बाजार में बहुत से दुकानदारों के संपर्क में भी आए थे. इसकी जानकारी जुटाकर जिला प्रशासन ने 15 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया है. साथ ही एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय केलांग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही बाजार में धारा 144 लगा दी गई है.
उपायुक्त लाहौल स्पीति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव ये लोगों बहुत से दुकानदारों के संपर्क में आए. इसलिए क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही न हो इसे देखते हुए केलांग बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि केलांग पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3, 4, 5 को बफर जोन घोषित किया गया है.यहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर आवाजाही पर पाबंदी रहेगी.
ये भी पढ़ें: सेब सीजन में मजदूर न मिलने से बागवानों की बढ़ी चिंता, वन मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
ये भी पढ़ें: रोहतांग मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की नहीं होगी आवाजाही, परिवहन विभाग काटेगा चालान