कुल्लू: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत अब जल्द ही पर्यटन नगरी मनाली में रेस्टोरेंट और कैफे का निर्माण करेगी. कंगना ने इसके लिए मनाली की कुछ जगहों का भी निरीक्षण किया है. वहीं, सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी दी है.
जल्द होगा कंगना के रेस्टोरेंट का आगाज
अपने बयान के कारण विवादों में रहने वाली कंगना रणौत ने पर्यटन नगरी मनाली के सिमसा गांव में घर बनाया है. अब वो रेस्टोरेंट और कैफे भी खोलने जा रही है. मंगलवार को उन्होंने मनाली के पास रेस्टोरेंट के लिए जगह देखी और अपनी टीम और बहन के साथ जगह का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि जल्द ही कैफे निर्माण का आगाज होगा.
कंगना ने मनाली में जमीन खरीदकर बनवाया घर
गौरतलब है कि कंगना ने मनाली में घर बनवाया है. वहीं, यह दावा है कि घर की कीमत 30 करोड़ रुपए है. जानकारी के अनुसार कंगना ने यहां 10 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी और उसके बाद यहां घर बनवाया था, जिसकी लागत 20 करोड़ रुपए आई थी. कंगना के इस लग्जरी बंगले में 8 बेडरूम हैं. इसके अलावा डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, योगा रूम भी है. मुंबई में बीएमसी द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ने और सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से विवादों में हैं. वे लगातार, आए दिन किसी ना किसी तरह के बयान देती रहती हैं. कंगना बीते छह माह से लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: सिंचाई नहरों का हाल बेहाल, पानी की गिरती गुणवत्ता से किसान परेशान
ये भी पढ़ें: 8 मार्च से शुरु होने जा रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग