ETV Bharat / state

NH-305 पर वाहनों की आवाजाही शुरू, बर्फ की सात फीट ऊंची दीवार हटाकर बहाल किया जलोड़ी पास - हाईवे अथॉरिटी

6 जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 अब बहाल हो गया है. मार्ग बहाल होने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसेन के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, सड़क पर बर्फ जमने के कारण अभी भी वाहनों की आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.

जलोरी पास कुल्लू में बहाल
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 10:38 AM IST

कुल्लू: छह जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 अब बहाल हो गया है. हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब सात फीट (210 सेंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है.जिसके चलते अब वाहनों ने दर्रे को आरपार भी करना शुरू कर दिया है.

jalori pass restored in kullu
जलोरी पास कुल्लू में बहाल

गौरतलब है कि दर्रा अवरुद्ध होने से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल आदि रूटों पर चलने वाली निगम के आधा दर्जन बस रूट ढाई महीने से ठप हैं.बता दें कि दर्रा खुलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसेन के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, सड़क पर बर्फ जमने के कारण आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में लोग अभी भी वाया गाड़ागुशैणी, करसोग या फिर शिमला से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

जलोरी पास कुल्लू में बहाल

एनएच-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी भी वाहनों के स्किड होने का खतरा है. जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को खास एहतियात बरतनी चाहिए.

कुल्लू: छह जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 अब बहाल हो गया है. हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब सात फीट (210 सेंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है.जिसके चलते अब वाहनों ने दर्रे को आरपार भी करना शुरू कर दिया है.

jalori pass restored in kullu
जलोरी पास कुल्लू में बहाल

गौरतलब है कि दर्रा अवरुद्ध होने से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल आदि रूटों पर चलने वाली निगम के आधा दर्जन बस रूट ढाई महीने से ठप हैं.बता दें कि दर्रा खुलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसेन के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, सड़क पर बर्फ जमने के कारण आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में लोग अभी भी वाया गाड़ागुशैणी, करसोग या फिर शिमला से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

जलोरी पास कुल्लू में बहाल

एनएच-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी भी वाहनों के स्किड होने का खतरा है. जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को खास एहतियात बरतनी चाहिए.

वाहनों के लिए बहाल हुआ जलोड़ी दर्रा
कुल्लू
छह जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 को अब बहाल हो गया है। हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब सात फीट (210 सेंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर यातायात को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। इस दौरान अब वाहनों ने दर्रे को आरपार भी करना शुरू कर दिया है। दर्रा खुलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसेन के लोगों ने बड़ी राहत मिली है। उधर, दर्रा खुलने के बावजूद सड़क पर बर्फ जमने से आवाजाही खासी मुश्किल है। ऐसे में लोग अभी भी वाया गाड़ागुशैणी, करसोग या फिर शिमला होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। दर्रा अवरुद्ध होने से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल आदि रूटों पर चलने वाली निगम के आधा दर्जन बस रूट ढाई महीने से ठप हैं। एनएच-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी छोटे वाहनों के स्किड होने का खतरा है। जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को खास एहतियात बरतनी चाहिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.