कुल्लू: छह जनवरी से बंद औट-लहुरी-सैंज एनएच-305 अब बहाल हो गया है. हाईवे अथॉरिटी ने जलोड़ी दर्रे से बर्फ की करीब सात फीट (210 सेंटीमीटर) ऊंची दीवार को हटाकर सड़क को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है.जिसके चलते अब वाहनों ने दर्रे को आरपार भी करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि दर्रा अवरुद्ध होने से कुल्लू से आनी, रामपुर, बागीपुल आदि रूटों पर चलने वाली निगम के आधा दर्जन बस रूट ढाई महीने से ठप हैं.बता दें कि दर्रा खुलने से बाह्य सराज की 58 पंचायतों के साथ रामपुर, करसोग, किन्नौर और कुमारसेन के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, सड़क पर बर्फ जमने के कारण आवाजाही करने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में लोग अभी भी वाया गाड़ागुशैणी, करसोग या फिर शिमला से होकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.
एनएच-305 के सहायक अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि हाईवे के दोनों ओर बर्फ होने से अभी भी वाहनों के स्किड होने का खतरा है. जब तक बर्फ की फिसलन दूर नहीं हो जाती, वाहन चालकों को खास एहतियात बरतनी चाहिए.