कुल्लू: जिले में बारिश हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन पर भी भारी पड़ गई है. मार्ग बहाल नहीं होने से एचआरटीसी की बसें ग्रामीण रूटों पर फंसी हुई हैं. ग्रामीण रूटों पर बसें नहीं चलने से निगम प्रबंधन को भारी घाटा सहना पड़ रहा है.
बता दें कि बसें नहीं चलने से निगम प्रबंधन को ही घाटा नहीं पड़ रहा है बल्कि ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग पिछले 15 दिनों से पैदल चलने को मजबूर हैं. छात्रों को स्कूल जाने के लिए सात से आठ किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों पहले हुई बारिश सड़कों के ढंगे ढह गए हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग इतने दिन बीत जाने के बाद भी सड़क को बहाल नहीं कर पाया है. सड़क बहाली के काम में हो रही देरी के कारण लोगों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन की जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के तीन ग्रामीण रूटों पर निगम की बसें 15 दिनों से फंसी हुई हैं, जिनमें एक बस भूलंग, दूसरी खणीपांद और तीसरी बस पीज में फंसी है. भूलंग क्षेत्र के स्कूली बच्चों को बसें नहीं चलने से सुबह-शाम कई किलोमीटर पैदल सफर भी करना पड़ रहा है. हिमाचल पथ परिवहन की आय में भी बसें नहीं चलने से कम हो रही है. वहीं, आरएम के मुताबिक मार्ग बहाल होते ही फंसी बसों को चलाया जा सकता है.