ETV Bharat / state

वन मंत्री ने मनाली में की सफाई अभियान की अगुवाई, कहा: शहर को सुंदर रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:58 PM IST

शरदोत्सव से एक दिन पहले एवं नववर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार को मनाली शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया.

cleaniness campaign in manali
वन मंत्री ने मनाली में की सफाई अभियान की अगुवाई

मनाली: नववर्ष के उपलक्ष्य पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विशेष सफाई अभियान की अगुवाई की. जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम रमन घरसंगी व पर्यटन व्यवसायियों के साथ मिलकर हिडिंबा मंदिर से इस अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के विभिन्न भागों में सफाई की.

इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों को नववर्ष एवं शरदोत्सव की बधाई देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इस वर्ष आयोजन समिति ने शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्णय लिया है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ने कहा कि हरी-भरी वादियों और स्वच्छ वातावरण के कारण ही प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक कुल्लू-मनाली आते हैं. यहां के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना प्रत्येक मनालीवासी का कर्तव्य है.

बता दें कि शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं. उत्सव के दौरान मनाली और इसके आस-पास बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा और समापन के बाद भी पूरे शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा. वन मंत्री ने सभी मनालीवासियों से इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील भी की.

ये भी पढें: 247 एकड़ भूमि पर बन रहा बिलासपुर का एम्स, आधुनिक तकनीक से होगा लैस

मनाली: नववर्ष के उपलक्ष्य पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विशेष सफाई अभियान की अगुवाई की. जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम रमन घरसंगी व पर्यटन व्यवसायियों के साथ मिलकर हिडिंबा मंदिर से इस अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के विभिन्न भागों में सफाई की.

इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों को नववर्ष एवं शरदोत्सव की बधाई देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इस वर्ष आयोजन समिति ने शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्णय लिया है.

वीडियो.

गोविंद सिंह ने कहा कि हरी-भरी वादियों और स्वच्छ वातावरण के कारण ही प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक कुल्लू-मनाली आते हैं. यहां के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना प्रत्येक मनालीवासी का कर्तव्य है.

बता दें कि शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं. उत्सव के दौरान मनाली और इसके आस-पास बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा और समापन के बाद भी पूरे शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा. वन मंत्री ने सभी मनालीवासियों से इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील भी की.

ये भी पढें: 247 एकड़ भूमि पर बन रहा बिलासपुर का एम्स, आधुनिक तकनीक से होगा लैस

Intro:वन मंत्री ने मनाली में की सफाई अभियान की अगुवाईBody:

राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव की तैयारियों और नववर्ष के उपलक्ष्य पर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को पर्यटन नगरी मनाली में विशेष सफाई अभियान की अगुवाई की।
उन्होंने जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा, एसडीएम रमन घरसंगी, अन्य अधिकारियों, नगर परिषद के पदाधिकारियों तथा पर्यटन व्यवसायियों के साथ हिडिंबा मंदिर से इस अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के विभिन्न भागों में सफाई की। इस अवसर पर सभी स्थानीय लोगों और देश-विदेश के पर्यटकों को नववर्ष एवं शरदोत्सव की बधाई देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इस वर्ष आयोजन समिति ने शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से फोकस करने का निर्णय लिया है।
आयोजन समिति के इसी निर्णय के तहत शरदोत्सव से एक दिन पहले एवं नववर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार को पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हरी-भरी वादियों और स्वच्छ वातावरण के कारण ही प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक कुल्लू-मनाली आते हैं। यहां के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना प्रत्येक मनालीवासी का कर्तव्य है। Conclusion:

शरदोत्सव के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं। उत्सव के दौरान मनाली और इसके आस-पास बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा तथा समापन के बाद भी पूरे शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। वन मंत्री ने सभी मनालीवासियों से इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील भी की।
.0.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.