ETV Bharat / state

सीजन की पहली बर्फबारी से रोहतांग दर्रे में बदला मौसम का मिजाज, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले - रोहतांग

विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शनिवार देर रात हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

रोहतांग दर्रा
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:24 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम के इस मिजाज से रोहतांग दर्रा के आस पास की ऊंची चौटियों व इसके अलावा शिंकुला पास इन्द्र किला, तांगलांगला, कुंजाम जोत, बारलाचला, हनुमान टिब्बा में देर रात ताजा बर्फबारी हुई है.

पहाडियों की ऊंची चौटियों पर हुई ताजा बर्फबारी से घाटी के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. घाटी के लोगों ने मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए गर्म कपडें पहनना शुरु कर दिया है. ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से ऐसा लग रहा है कि सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है.

अचानक हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. फिलहाल सितंबर के अंतिम महीने में हो रही बर्फबारी के साथ जंहा सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है. वंही, पर्यटन के दृष्टि से भी इस बर्फबारी को फायदेमंद माना जा रहा है.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम के इस मिजाज से रोहतांग दर्रा के आस पास की ऊंची चौटियों व इसके अलावा शिंकुला पास इन्द्र किला, तांगलांगला, कुंजाम जोत, बारलाचला, हनुमान टिब्बा में देर रात ताजा बर्फबारी हुई है.

पहाडियों की ऊंची चौटियों पर हुई ताजा बर्फबारी से घाटी के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. घाटी के लोगों ने मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए गर्म कपडें पहनना शुरु कर दिया है. ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से ऐसा लग रहा है कि सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है.

अचानक हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. फिलहाल सितंबर के अंतिम महीने में हो रही बर्फबारी के साथ जंहा सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है. वंही, पर्यटन के दृष्टि से भी इस बर्फबारी को फायदेमंद माना जा रहा है.

Intro:लोकेशन मनाली

विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे की आस पास की उंची चौटीयों पर हुई ताजा बर्फबारी ।
चौटीयों पर हुई बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट।
गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए घाटी वासी । Body:एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली के विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है । मौसम के करवट लेते ही रोहतांग दर्रा के आस पास की उंची चौटीयों व इसके अलावा शिंकुला पास इन्द्र किला ,तांगलांगला,कुंजाम जोत,बारलाचला,हनुमान टिब्बा आदि में देर रात ताजा बर्फबारी हुई है । पहाडियों की उंची चौटीयों पर हुई इस ताजा बर्फबारी से घाटी में भी तापमान में भार गिरावट देखी जा रही है और घाटी के लोग गर्म कपडें पहने को मजबूर हो गये हैं। घाटी की उंची चौटीयों पर हो रही बर्फबारी से अब ऐसा लग रहा है कि सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है । फिलहाल घाटी मेें हो रही इस बर्फबारी से जंहा पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल गये हैं वंही तापमान में भी खासी गिरावट देखी जा रही है।
Conclusion:फिलहाल सित्मबर के अंतिम महीने में हो रही बर्फबारी के साथ जंहा सर्दियों ने घाटी में दस्तक दे दी है वंही पर्यटन के दृष्टि से भी इस बर्फबारी को फायदेमंद माने जा रही वहीं दुसरी और अब देखने वाली बात यह है कि इस बार घाटी में कितनी लम्बी सर्दियां रहती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.