ETV Bharat / state

Diwali 2023: दिवाली पूजा में इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर भी न करें ये काम, वरना मां लक्ष्मी होंगी नाराज - दीपावली पूजा

Diwali 2023: इस साल 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली की पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है, वरना माता प्रसन्न होने की जगह नाराज भी हो सकती हैं. जानिए क्या हैं वो खास कार्य...

Diwali 2023
दिवाली 2023
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:45 AM IST

कुल्लू: देशभर में 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी. हालांकि बाकी दिन माता लक्ष्मी की पूजा भगवान विष्णु के साथ की जाती है, लेकिन दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा उनके दत्तक पुत्र श्री गणेश के साथ किए जाने का भी विधान है.

क्यों नहीं की जाती भगवान विष्णु के साथ पूजा: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं. इसलिए दिवाली पर मां लक्ष्मी की के साथ भगवान विष्णु की पूजा नहीं की जाती है. भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन अपनी योग निद्रा से जागते हैं. उसके बाद ही माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा की जाती है. दिवाली पर्व पर माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी प्रसन्न होने के बजाय नाराज हो सकती हैं.

भूल कर न करें ये काम: आचार्य पुष्पराज ने बताया कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कभी भी उन्हें सफेद पुष्प और वस्त्र नहीं चढ़ाने चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी का रूप सुहागन है. इस कारण उन्हें सफेद फूल और वस्त्र चढ़ाना पूजा में वर्जित है. वहीं, जिस घर में साफ सफाई रहती है, मां लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं. अपने घर की साफ सफाई करने के बाद भक्त मां लक्ष्मी की पूजा करें. जिस घर में साफ सफाई नहीं होती वहां से महालक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल फूल, लाल गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं. लाल फूल अर्पित करने से मां लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बरसती है और भक्त के जीवन में धन की कमी नहीं रहती.

इन कार्यों से भी नाराज होती हैं मां लक्ष्मी: इसके अलावा मां लक्ष्मी को तुलसी की पत्ती चढ़ाना भी वर्जित है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का तुलसी से विवाह हुआ था. इस कारण से मां लक्ष्मी का तुलसी से बैर है. दिवाली के दिन किसी भी गलत कार्य में अपना पैसा ना लगाएं, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी का अपमान होगा और वह भक्त को निर्धन होने का भी शाप देती हैं. ऐसे में दिवाली के दिन जरूरतमंदों की सहायता में धन को खर्च किया जा सकता है.

इन कार्यों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी: आचार्य पुष्पराज का कहना है की दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें. पूजा करने से पहले साफ वस्त्र धारण करें. इसके अलावा दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के श्री यंत्र की स्थापना कर उन्हें गोमती चक्र अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में कभी आर्थिक हानि नहीं होगी. इसके अलावा पूजा करने से पहले घर के आंगन में रंगोली जरूर बनाएं, क्योंकि मां लक्ष्मी जब घर में आगमन करती है तो वह रंगोली को देखकर काफी प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढे़ं: Diwali 2023: दीपों के त्योहार दीपावली पर बन रहे 2 शुभ योग, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

कुल्लू: देशभर में 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी. हालांकि बाकी दिन माता लक्ष्मी की पूजा भगवान विष्णु के साथ की जाती है, लेकिन दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा उनके दत्तक पुत्र श्री गणेश के साथ किए जाने का भी विधान है.

क्यों नहीं की जाती भगवान विष्णु के साथ पूजा: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं. इसलिए दिवाली पर मां लक्ष्मी की के साथ भगवान विष्णु की पूजा नहीं की जाती है. भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन अपनी योग निद्रा से जागते हैं. उसके बाद ही माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा की जाती है. दिवाली पर्व पर माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी प्रसन्न होने के बजाय नाराज हो सकती हैं.

भूल कर न करें ये काम: आचार्य पुष्पराज ने बताया कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कभी भी उन्हें सफेद पुष्प और वस्त्र नहीं चढ़ाने चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी का रूप सुहागन है. इस कारण उन्हें सफेद फूल और वस्त्र चढ़ाना पूजा में वर्जित है. वहीं, जिस घर में साफ सफाई रहती है, मां लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं. अपने घर की साफ सफाई करने के बाद भक्त मां लक्ष्मी की पूजा करें. जिस घर में साफ सफाई नहीं होती वहां से महालक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. इसके अलावा मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें लाल फूल, लाल गुलाब का फूल चढ़ा सकते हैं. लाल फूल अर्पित करने से मां लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बरसती है और भक्त के जीवन में धन की कमी नहीं रहती.

इन कार्यों से भी नाराज होती हैं मां लक्ष्मी: इसके अलावा मां लक्ष्मी को तुलसी की पत्ती चढ़ाना भी वर्जित है. मान्यता है कि भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का तुलसी से विवाह हुआ था. इस कारण से मां लक्ष्मी का तुलसी से बैर है. दिवाली के दिन किसी भी गलत कार्य में अपना पैसा ना लगाएं, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी का अपमान होगा और वह भक्त को निर्धन होने का भी शाप देती हैं. ऐसे में दिवाली के दिन जरूरतमंदों की सहायता में धन को खर्च किया जा सकता है.

इन कार्यों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी: आचार्य पुष्पराज का कहना है की दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें. पूजा करने से पहले साफ वस्त्र धारण करें. इसके अलावा दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के श्री यंत्र की स्थापना कर उन्हें गोमती चक्र अर्पित करें. ऐसा करने से जीवन में कभी आर्थिक हानि नहीं होगी. इसके अलावा पूजा करने से पहले घर के आंगन में रंगोली जरूर बनाएं, क्योंकि मां लक्ष्मी जब घर में आगमन करती है तो वह रंगोली को देखकर काफी प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढे़ं: Diwali 2023: दीपों के त्योहार दीपावली पर बन रहे 2 शुभ योग, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.