ETV Bharat / state

मनाली में शुरू हुई धारा-370 फिल्म की शूटिंग, जल्द मनाली पहुंचेगी राखी सावंत - ईटीवी भारत

मनाली में शुरू हुई बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग. फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी, अंजली पांडेय मनाली पहुंच चुके हैं.

मनाली पहुंचे मनोज जोशी
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 4:13 PM IST

कुल्लू: बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली पहुंच चुके हैं. कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू व मनाली में होगी. शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट सहित अभिनेताओं संग मनाली पहुंच चुकी है.

dhara-370 team reached manali
मनाली पहुंचे मनोज जोशी

मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली और आसपास की वादियों में भ्रमण करने के लिए समय निकाल रहे हैं. फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी, अंजली पांडेय मनाली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में राखी सांवत भी नजर आएंगी. हालांकि, राखी सांवत अभी मनाली नहीं पहुंची हैं, जल्द फिल्म में दृश्य फिल्माने के लिए वे भी मनाली का रूख कर सकती हैं.

dhara-370 team reached manali
मनाली पहुंचे हितेन विश्वाणी

धारा-370 फिल्म का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं. इससे पहले ये फिल्म यूनिट उत्तरकाशी में भी कुछ दृश्य फिल्मा चुकी हैं. उत्तरकाशी के जखोल गांव के अलावा मोरी, पुरोला, हर्षिल व देहरादून के कुछ क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है. अभिनेता मनोज जोशी ने अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजे गए बागवान नकुल खुल्लर से भी मुलाकात की और उनके साथ काफी यादगार लम्हे बिताए. नकुल खुलर ने बताया मनाली की वादिया स्टार कलाकरों के आने से चहक उठी हैं.

dhara-370 team reached manali
राखी सावंत (फाइल फोटो)

कुल्लू: बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली पहुंच चुके हैं. कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू व मनाली में होगी. शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट सहित अभिनेताओं संग मनाली पहुंच चुकी है.

dhara-370 team reached manali
मनाली पहुंचे मनोज जोशी

मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली और आसपास की वादियों में भ्रमण करने के लिए समय निकाल रहे हैं. फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी, अंजली पांडेय मनाली पहुंच चुके हैं. इसके अलावा फिल्म में राखी सांवत भी नजर आएंगी. हालांकि, राखी सांवत अभी मनाली नहीं पहुंची हैं, जल्द फिल्म में दृश्य फिल्माने के लिए वे भी मनाली का रूख कर सकती हैं.

dhara-370 team reached manali
मनाली पहुंचे हितेन विश्वाणी

धारा-370 फिल्म का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं. इससे पहले ये फिल्म यूनिट उत्तरकाशी में भी कुछ दृश्य फिल्मा चुकी हैं. उत्तरकाशी के जखोल गांव के अलावा मोरी, पुरोला, हर्षिल व देहरादून के कुछ क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है. अभिनेता मनोज जोशी ने अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजे गए बागवान नकुल खुल्लर से भी मुलाकात की और उनके साथ काफी यादगार लम्हे बिताए. नकुल खुलर ने बताया मनाली की वादिया स्टार कलाकरों के आने से चहक उठी हैं.

dhara-370 team reached manali
राखी सावंत (फाइल फोटो)
मनाली में शुरू हुई धारा 370 फ़िल्म की शूटिंग
जल्द मनाली पहुंचेगी राखी सावंत
कुल्लू
बॉलीवुड फिल्म की शूटिग के लिए लेकर बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली पहुंच चुके हैं। कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिग कुल्लू व मनाली होगी। शूटिग के लिए फिल्म यूनिट सहित अभिनेताओं संग मनाली पहुंच चुकी हैं। मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बालीवुड अभिनेता मनोज जोशी मनाली और आसपास की वादियों में भ्रमण करने के लिए समय निकाल रहे हैं। फिल्म में अभिनेता के तौर पर मनोज जोशी, हितेन विश्वाणी, अंजली पांडेय मनाली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में राखी सांवत भी नजर आएंगी हालांकि राखी सांवत अभी मनाली नहीं पहुंची हैं लेकिन राखी सांवत भी इस फिल्म में दृश्य फिल्माने के लिए जल्द मनाली का रूख कर सकती हैं। धारा-370 फिल्म का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं। इससे पहले यह फिल्म यूनिट उत्तरकाशी में भी कुछ दृश्य फिल्मा चुकी है। उत्तरकाशी के जखोल गांव के अलावा मोरी, पुरोला, हर्षिल व देहरादून के कुछ क्षेत्रों में फिल्म की शूटिग की जा चुकी है। अभिनेता मनोज जोशी ने अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजे गए बागवान नकुल खुल्लर से भी मुलाकात की और उनके साथ काफी यादगार लम्हे बिताए। नकुल खुलर ने बताया मनाली की वादिया स्टार कलाकरों के आने से चहक उठी हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.